यूपी में सरिया और गिट्टी की कीमतों में आया बड़ा उछाल, बालू व मौरंग के दाम गिरे; देखें रेट लिस्ट
भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री की कीमतों पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर सरिया की कीमतों ने तेजी पकड़ी है। विदेशों से मिलने वाले कच्चे माल की कमी से करीब 300 रुपये प्रति क्विटंल का उछाल आया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री की कीमतों पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। यूपी में एक बार फिर सरिया की कीमतों ने तेजी पकड़ी है। विदेशों से मिलने वाले कच्चे माल की कमी से करीब 300 रुपये प्रति क्विटंल का उछाल आया है। वहीं गिट्टी की कीमतों में भी तीन हजार रुपये प्रति टन का इजाफा हुआ है। वहीं, डीजल महंगा होने और बारिश की वजह से ईंट के दाम में भी 500 रुपया प्रति हजार की तेजी आई है। हालांकि, बालू और मौंरग की कीमतों तेजी नहीं है। मामूली उतार-चढ़ाव दिख रहा है।
भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक ( प्रति टन ) दिसंबर जनवरी
सरिया 58,000 61,000
गिट्टी 55,000 58,000
ईंट कीमत पहले कीमत अब रुपये में प्रति हजार ईंट
अव्वल 7,000 8,000
नंबर दो 6,500 7,000
पीली ईंट 4,000 4,500
मौरंग का ट्रक 55,000 50,000 प्रति हजार घनफीट
बालू का ट्रक 30,000 25,000 प्रति हजार घनफीट
इधर सरिया, गिट्टी और ईंट की कीमतों ने तेजी पकड़ी है। सरिया में बड़ा उछाल है। ऐसे में भवन निर्माण कार्य में लोगों के समक्ष बराबर दिक्कतें बनी हुई हैं। -श्याममूर्ति गुप्ता, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ
लगातार हो रही बरसात की वजह से भट्टे शुरू नहीं हो पाए हैं। वहीं डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के कारण ईंट के दाम में करीब पांच रुपये प्रति हजार का अंतर आया है। सभी कैटेगरी में कीमतें बढ़ी हैं। -मुकेश मोदी, महामंत्री, लखनऊ ब्रिक क्लिन एसोसिएशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।