Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में तैनात दारोगा के घर नकदी व जेवरात समेत लाखों की चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    सीतापुर में तैनात दारोगा के घर से चोर बीती रात लाखों का माल बटोर ले गए। घटना कोतवाली लालगंज के सुल्तानपुरजाला गांव में हुई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अभी चोरों का सुराग नहीं लग सका। उक्त गांव निवासी नागेंद्र प्रताप सिंह सीतापुर में तैनात हैं।

    By Vikas MishraEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    ग्रामीणों ने काफी दूर तक चोरों का पीछा भी किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।

    रायबरेली, जागरण संवाददाता। सीतापुर में तैनात दारोगा के घर से चोर बीती रात लाखों का माल बटोर ले गए। घटना कोतवाली लालगंज के सुल्तानपुरजाला गांव में हुई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी चोरों का सुराग नहीं लग सका। उक्त गांव निवासी नागेंद्र प्रताप सिंह सीतापुर में तैनात हैं। घर पर उनका बेटा संदीप, बहू रेखा और मां सुनीता रहती हैं। संदीप ने बताया कि वह सब घर के बाहरी कमरे में सो रहे थे। रात लगभग दो बजे रेखा की नींद खुली और वह कमरे से बाहर निकलने लगीं तो दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने मुझे जगाया। दोनों लोगों ने कमरे की खिड़की के पास जाकर अंदर की ओर देखा तो घर के भीतर कुछ लोग टहलते दिखे। इस पर दोनों कमरे के बाहर की ओर खुलने वाले दरवाजे से बाहर निकले और शोर मचाया तो चोर घर से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने काफी दूर तक चोरों का पीछा भी किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। बताया गया कि चोर घर के पीछे से छत पर आए और फिर जीने के रास्ते घर के अंदर घुस गए। जिस कमरे में परिवार जन सो रहे थे चोरों ने उस कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। बाद में उन्होंने तीन कमरों को खोल कर वहां रखी अलमारी व तीन बक्सों के कुंडा व ताले तोड़कर उनमें रखे सोने व चांदी के आभूषण समेत लाखों की नकदी निकाल ले गए। साथ ही घर से लगभग आधा दर्जन अटैचियां भी उठा ले गए जो सुबह गांव से बाहर लगभग 300 मीटर दूर स्थित एक तालाब के किनारे पड़ी मिलीं । संदीप ने बताया कि चोर लगभग 120 ग्राम सोना 100 ग्राम चांदी व 7600 रुपये ले गए हैं। चोरों की संख्या लगभग 12 थी।

    इस घटना से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। उनका का कहना है कि लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन चोरों को न पकड़े जाने से उनके हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले लालगंज क्षेत्र के चचिहा गांव स्थित मां गायत्री महिला महाविद्यालय में भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना के बारे में भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी।