डीजी के चालक समेत दो घरों में लाखों की चोरी
चिनहट बड़ा भरवारा में डीजी तकनीकी सेवा के चालक के घर लाखों की चोरी, पारा क्षेत्र के सूर्यनगर में निजी कंपनी कर्मचारी के घर को भी चोरों ने बनाया निशाना ...और पढ़ें

लखनऊ (जागरण टीम)। चिनहट बड़ा भरवारा में चोर डीजी तकनीकी सेवा महेंद्र मोदी के चालक के घर धावा बोलकर नकदी समेत लाखों का माल समेट ले गए। घटना के समय वह परिवार के साथ बलिया गए थे। सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। उधर, पारा के सूर्यनगर में भी शातिर चोर निजी कंपनी कर्मी के घर का ताला तोड़कर माल पार कर ले गए। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
छोटा भरवारा विज्ञानखंड निवासी सिपाही राजेश कुमार सिंह डीजी तकनीकी सेवा महेंद्र मोदी के चालक हैं। बीते सोमवार को वह परिवार संग बलिया गए थे। शुक्रवार सुबह उनके मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखकर पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें सूचना दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। राजेश के मुताबिक कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक चोर 13 हजार रुपये की नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान समेत लाखों का माल समेट ले गए। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के मुताबिक पड़ताल के दौरान खोजी कुत्ता रेलवे क्रॉसिंग के पास तक गया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर रेलवे पटरी पार करके आए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
उधर, पारा सूर्यनगर निवासी रत्नेश मिश्रा जालौन उरई में स्थित एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। बीते 12 अगस्त को परिवार के साथ उरई गए थे। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर शाम को वह घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर नकदी और जेवर समेत करीब दो लाख का माल समेट ले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।