दलितों के राजा सुहेलदेव के नाम से चली है यह ट्रेन, जानें, क्या है टाइम टेबल
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सिटी रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आनंद विहार के लिए रवाना किया। ...और पढ़ें

लखनऊ। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सिटी रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आनंद विहार के लिए रवाना किया। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन गाजीपुर से औडि़हार, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद होते आनंद विहार जाएगी और आएगी। गाजीपुर से यह बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम साढ़े पांच बजे खुलकर सुबह 8.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। जबकि, आनंद विहार से यह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शाम 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.15 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी।
रेल राज्यमंत्री ने बताया कि बनारस होकर जाने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 25 अप्रैल के बाद शनिवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी। अभी यह तीन दिन चल रही है। उन्होंने बताया कि पहले रेलवे को प्रतिवर्ष करीब एक हजार या 11 सौ करोड़ रुपये का बजट मिलता था, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर पांच हजार करोड़ रुपये कर दिया है। उनकी कोशिश है कि वर्ष 2020 तक लोगों को आन डिमांड आरक्षण मिले। उन्होंने कहा कि टिकट में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए शीघ्र ही बारकोडिंग लागू होने जा रही है। इससे एक टिकट का कई बार इस्तेमाल रुकेगा।
गाजीपुर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने ताड़ीघाट-बारा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है। प्रस्ताव मिलते ही बजट स्वीकृत कर इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके पूर्व परिवहन मंत्रालय सैदपुर-सादात-जखनियां- मऊ को राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी दे चुका है। यह पहला मौका होगा जब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जिले में दो-दो फोरलेन राजमार्ग का निर्माण करने जा रहा है।
यह है समय सारिणी
गाड़ी संख्या 22420 आनंद विहार टर्मिनस से 18.45 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 19.15 बजे, मुरादाबाद से 21.40 बजे, बरेली से 23.28, बजे दूसरे दिन लखनऊ से 3.20 बजे, सुल्तानपुर से 5.40 बजे, जफराबाद से 7.30 बजे, जौनपुर से 7.45 बजे तथा औडि़हार से 8.42 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 9.15 बजे पहुंचेगी.
वापसी में 22419 गाजीपुर सिटी से 17.30 बजे प्रस्थान कर औडि़हार से 18.24 बजे, जौनपुर से 19.30 बजे, जफराबाद से 20.05 बजे, सुल्तानपुर से 21.17 बजे, लखनऊ से 23.58 बजे दूसरे दिन बरेली से 3.22 बजे, मुरादाबाद से 5.00 बजे तथा गाजियाबाद से 7.35 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 8.10 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एसी चेयर कार के 2, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 6 तथा साधारण श्रेणी के 6 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।