Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक बसों का तीसरा रूट दुबग्गा से होगा चारबाग, इन मार्गों पर चलेंगी बसें Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2019 08:27 AM (IST)

    शेष 12 बसों का संचालन इसी माह के अंत तक तैयार होने वाले पार्किंग शेड के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

    इलेक्ट्रिक बसों का तीसरा रूट दुबग्गा से होगा चारबाग, इन मार्गों पर चलेंगी बसें Lucknow News

    लखनऊ, जेएनएन। शहर के दो रूटों पर 28 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के बाद अब तीसरे रूट ई-02 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शेष 12 बसों के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इसे ई-02 नंबर दिया गया है। इसकी कुल दूरी अधिकतम 14.8 किमी. होगी। इस पूरे रूट का किराया अधिकतम 25 रुपये होगा। न्यूनतम किराया दस रुपये निर्धारित किया गया है। शेष 12 बसों का संचालन इसी माह के अंत तक तैयार होने वाले पार्किंग शेड के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होगा ई-02 रूट

    दुबग्गा से चलकर बालागंज, चौक, मेडिकल कॉलेज चौराहा, कन्वेंशन सेंटर, टीले वाली मस्जिद, डालीगंज, स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग, बर्लिंग्टन चौराहा होते हुए चारबाग तक जाएगी।

    अब तक इन दो मार्गों पर चल रही हैं बसें

    ई-01 रूट : दुबग्गा से अवध हॉस्पिटल, चारबाग, जीपीओ, सिकंदरबाग, जागरण चौराहा, मकदूमपुर पुलिस चौकी, कावेरी अर्पाटमेंट होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क तक।

    ई-03 रूट : लखनऊ दर्शन-दुबग्गा, कोनेश्वर चौराहा, घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा, रेजीडेंसी, ग्लोब पार्क, मोती महल, गोमती बैराज, अंबेडकर पार्क चौराहा होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क तक।

    क्या कहते हैं अफसर ?

    सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश पॉल कहते हैं कि अभी तक दो मार्गों पर 28 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। शेष बची 12 बसों का भी ई-02 रूट पर संचालन इसी माह के अंत तक कर दिया जाएगा। पार्किंग शेड पर काम चल रहा है। काम पूरा होते ही पूरा बसों को चलाया जाएगा।