Lucknow News: प्रचीन हनुमान मंदिर पर लहराएगा प्रदेश का पहला 108 फीट ऊंचा धर्म ध्वज, पढ़ें इसका इतिहास
लखनऊ के 200 वर्ष पुराने प्राचीन हनुमान मंदिर पर प्रदेश का पहला 108 फीट ऊंचा धर्म ध्वज लहराएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इसका उद्घाटन करेंगे। मंदिर प्रांगण में वर्तमान में अन्नपूर्णा सेवा चल रही है। गो सेवा यज्ञ सेवा समेत सामाजिक धार्मिक गतिविधियां मंदिर के भव्य स्वरूप में संचालति हैं।

लखनऊ, [दुर्गा शर्मा]। लखनऊ में अभी कुछ दिन पहले ही गोमती तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का शिलान्यास किया था, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा हनुमंत धाम मंदिर में की गई थी। इसके बाद अब अपने शहर में 108 फीट ऊंचा धर्म ध्वज भी होगा। यह धर्म ध्वज आपको लखनऊ के चौक में देखने को मिलेगा। चौक में पंचवटी घाट के पास पक्का पुल स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में प्रदेश के प्रथम 108 फीट ऊंचे धर्म ध्वज का लोकार्पण आज यानी दो अगस्त को होगा।
करीब 200 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट द्वारा करवाया गया है। मंदिर प्रांगण में वर्तमान में अन्नपूर्णा सेवा चल रही है। अन्नपूर्णा सेवा के अंतर्गत हर दिन करीब 300 निशक्त एवं निर्धन लोगों को नि:शुल्क भरपेट भोजन कराया जाता है। गो सेवा, यज्ञ सेवा एवं अन्य सामाजिक धार्मिक गतिविधियां मंदिर के भव्य स्वरूप में संचालति हैं।
मंदिर के ही प्रांगण में प्रदेश का प्रथम 108 फिट ऊंचा विशाल सनातनी धर्म ध्वज की स्थापना की जा रही है। धर्म ध्वज का लोकार्पण कार्यक्रम दो अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से होना निश्चित हुआ है। धर्म ध्वज के लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमज्जगद्गुरुरामानुजाचार्य श्रीस्वामी राघवाचार्यजी महाराज, श्री रामलला सदन देवस्थानम् ट्रस्ट रामकोट, अयोध्या द्वारा की जाएगी।
लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे। विशष्ट अतिथि के रूप में विधायक आशुतोष टंडन, विधायक नीरज बोरा, विधायक सुशील सिंह और विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति रहेगी। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी और अध्यक्ष डा. विवेक तांगड़ी के अनुसार मंदिर में हनुमानजी का यह रूप अहिरावण वध के बाद का है। इस रूप में हनुमान जी के कंधों पर भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी होते हैं। वहीं, चरणों में बजरंगबली के औरस पुत्र मकरध्वज और अहिरावण की बहन दुरातांदी है। लेटे हुए हनुमान मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को विशेष भीड़ रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।