Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजनीतिक स्वार्थ के लिए माथा टेकने का प्रचलन गलत', मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए कही ये बात

    मायावती ने गौतमबुद्ध को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई व शुभकामनाएं दीं। मायावती ने कहा कि बीएसपी ने गौतमबुद्ध के आदर्शों पर चलकर उत्तर प्रदेश में चार बार अपनी सरकार सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के आधार पर चलाई। उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक परिवर्तन लाने का काफी प्रयास किया जबकि दूसरे लोग राजनीतिक उद्देश्य के लिए उन्हें माथा टेकते हैं।

    By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 23 May 2024 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    बसपा प्रमुख मायावती ने बुद्ध पूर्णि‍मा पर दी बधाई।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सत्य अहिंसा, भाईचारा व मानवता को दुनिया में फैलाकर भारत को जगतगुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतमबुद्ध को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। गुरुवार को अपने संदेश में उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा जाति-भेद, हिंसक मनोवृत्ति, द्वेष को जीवन से त्यागने की प्रतिज्ञा दोहराने का दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने कहा कि बीएसपी ने गौतमबुद्ध के आदर्शों पर चलकर उत्तर प्रदेश में चार बार अपनी सरकार, 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' के आधार पर चलाई। उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक परिवर्तन लाने का काफी प्रयास किया, जबकि दूसरे लोग राजनीतिक उद्देश्य के लिए उन्हें माथा टेकते हैं। 

    'राजनीतिक स्वार्थ के लिए माथा टेकने का प्रचलन गलत'

    उन्‍होंने कहा, महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आगे नमन व उनके आगे माथ टेकना अलग बात है, लेकिन इसका इस्तेमाल घोर राजनीतिक स्वार्थ के लिए किए जाने का प्रचलन अनुचित है। ऐसे दिखावटी व नुमाइशी हरकतों से लोगों का सही भला होने वाला नहीं है। इसीलिए सभी प्रकार के द्वेष, विद्वेष व संकीर्णता को त्यागकर तथागत गौतमबुद्ध के जीवन आदर्श पर थोड़ा सा चलकर समाज हित के साथ खासकर देश को फिर से जगतगुरु बनाने के ईमानदार प्रयास की सख्ती जरूरत है।

    बसपा प्रमुख ने अपनी तत्कालीन सरकार में गौतमबुद्ध नगकर, श्रवास्ती, कौशांबी व पडरौना का नाम कुशीनगर किए जाने का जिक्र भी अपने संदेश में किया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अब भी बसपा के स्टार प्रचारक हैं आकाश आनंद, मायावती ने सभी पदों से दिया था हटा

    यह भी पढ़ें:  भाजपा के पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह को बड़ा झटका, कोर्ट ने इस मामले में सुनाई पांच माह कारावास की सजा