UP में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी', पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने जाएंगे CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लखनऊ में फिल्म देखेंगे।

जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लखनऊ में इस फिल्म को देखेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा- "The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।"
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
वहीं देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा- “द केरल स्टोरी” यूपी में टैक्स फ्री !!
“द केरल स्टोरी” यूपी में टैक्स फ्री !!
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) May 9, 2023
इससे पहले 'द केरल स्टोरी' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे राज्य में बैन कर दिया है। इससे पहले तमिलनाडु में भी इस फिल्म के टिकट कैंसिल कर दिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।