नवाबों के शहर में खुलने जा रहा पहला रेल रेस्टोरेंट... नवाबी ठाठ के साथ ले सकेंगे लखनऊ के लजीज पकवानों का मजा
लखनऊ में स्टेशन के बाहर पटरी पर खड़े ट्रेन के डिब्बे में लगभग एक महीने में रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएगा। यह लखनऊ का पहला ट्रेन रेस्टोरेंट होगा जो बेहतर से बेहतर सुविधाओं से लैस होगा। इस रेस्टोरेंट में कई प्रकार के लजीज व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।

जागरण ऑनलाइन टीम: उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों का शहर कहे जाने वाला लखनऊ अपने आप में कई ऐतिहासिक इमारतों और खूबसूरत जगहों को समेटे हुए है और अगर बात करें लखनऊ स्टेशन की तो उसकी भी बनावट देखते बनती है। ऐसे में अगर आप लखनऊ स्टेशन जाएंगे तो वहां अब आपको एक और खूबसूरत चीज देखने को मिलेगी। स्टेशन पर अब जल्द ही आपको एक सुंदर व आकर्षक रेस्टोरेंट देखने को मिलेगा। जहां आप जाकर लजीज व स्थानीय पकवानों का आनन्द ले सकेंगे।
लखनऊ का पहला ट्रेन रेस्टोरेंट
रेलवे ने लखनऊ में स्टेशन के बाहर पटरी पर खड़े ट्रेन के डिब्बे में रेस्टोरेंट खोलने की मंजूरी दे दी थी। यह रेस्टोरेंट लगभग एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। यह लखनऊ का पहला ट्रेन रेस्टोरेंट होगा जो बेहतर से बेहतर सुविधाओं से लैस होगा। इस रेस्टोरेंट में कई प्रकार के लजीज व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।
लखनऊ में चारबाग स्टेशन के बाहर जल्द दिखेगा ‘रेस्टोरेंट आन व्हील’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रेलवे अपने पुराने और इस्तेमाल से बाहर हो चुके रेल के डिब्बों को उन लोगों लीज पर दे रहा है, जो इसे एक शानदार रेस्तरां का लुक दे सकते हैं। इसी के तहत लखनऊ में चारबाग स्टेशन के बाहर पटरी पर खड़े कोच के भीतर आलीशान रेस्टोरेंट एक महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। रेलवे ने एक निजी कंपनी को ‘रेस्टोरेंट आन व्हील’ तैयार करने का ठेका दे दिया है।
कई बड़े स्टेशनों पर खुल चुके हैं ‘रेस्टोरेंट आन व्हील’
नागपुर सहित कई बड़े स्टेशनों पर ‘रेस्टोरेंट आन व्हील’ पहले ही खुल चुके हैं। रेलवे की यह योजना अपने इस्तेमाल से बाहर हो चुकी बोगियों से आय प्राप्त करने के लिए लागू की गई है। इस योजना के तहत रेलवे अपनी बोगी और स्थान उपलब्ध कराता है और निजी कंपनी ठेका लेकर अपने खर्चे पर इन बोगियों में रेस्टोरेंट विकसित करती है।
क्या है रेस्टोरेंट की खासियत?
रेल कोच रेस्टोरेंट के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि यह रेस्टोरेंट लगभग एक महीने के अंदर बनकर लोगों के लिए तैयार हो जाएगा। इसकी खासियत यह है कि यहां का यह पहला रेल कोच रेस्टोरेंट होगा और यहां पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाए दी जाएंगी। रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के व्यंजन रखे जाएंगे। यात्रियों को यहां चाइनीज, साउथ इंडियन से लेकर भारतीय भोजन का भी स्वाद मिलेगा। इसके अलावा यहां पर लखनऊ के मशहूर व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।
यात्रियों व पर्यटकों को ट्रेन में बैठकर यात्रा करते हुए खाने की होगी भी अनुभूति
यह रेल कोच रेस्टोरेंट सभी के लिए खुले रहेंगे फिर चाहे वह यात्री हो या फिर स्थानीय। रेस्टोरेंट पर लखनऊ की प्रसिद्ध इमारतों की चित्रकारी की जाएगी। यहां पर यात्रियों व पर्यटकों को ट्रेन में बैठकर खाने की अनुभूति होगी। यह सभी सुविधाओं से लैस होगा और बिना यात्रा किए ही सफर का अनुभव कराएगा। बोगी के भीतर का इंटीरियर पैलेस आन व्हील और महाराजा एक्सप्रेस की यात्रा का भी अनुभव कराता है। इसकी खूबसूरती के कारण लोग सेल्फी भी खूब बनाते हैं। रेल यात्रा का अनुभव कराने वाले रेस्टोरेंट आन व्हील के लिए चारबाग स्टेशन के निदेशक आशीष सिंह के प्रस्ताव को डीआरएम एसके सपरा ने मंजूरी दी थी।
डीआरएम ने कैरिज व वैगन वर्कशाप से लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों पर ‘रेस्टोरेंट आन व्हील’ खोलने के लिए बोगियां उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। बोगियां मिलने के बाद लखनऊ में इसे स्थापित भी कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।