बहराइच में सरकारी दुकान पर चल रहा था मिलावटी शराब का कारोबार, आरोपित गिरफ्तार
बहराइच में सरकारी दुकान पर मिलावटी शराब का अवैध कारोबार का संचालन किया जा रहा था। आबकारी टीम ने छापा मारकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर दो लीटर की बोतल में मिलावटी शराब 100 नकली ढक्कन 13 झूम ब्रांड की मिलावटी शराब बरामद हुई।

बहराइच, जागरण संवाददाता। जिला आबकारी अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मिलावटी शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने को लेकर ठोस रणनीति तैयार कर अभियान चलाया। टीमों का गठन कर सरकारी दुकानों पर छापामारी कराई। रविवार को सरकारी दुकान पर मिलावटी शराब बिक्री का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली। दुकान से ढक्कन व अन्य सामान के साथ मिलावटी शराब बरामद की गई। विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि रानीपुर इलाके में सरकारी देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी मुखबिर से मिली। इसे गंभीरता से लेकर आबकारी निरीक्षक विवेक चौहान, जावेद हुसैन, आरक्षी सुभाष पांडेय, प्रवीन कुमार, राजेश सिंह, शेर अली की टीम गठित कर उत्तर गंगा मोगलहा स्थित सरकारी शराब की दुकान पर छापामारी की गई। मौके पर दो लीटर की बोतल में मिलावटी शराब, 100 नकली ढक्कन, 13 झूम ब्रांड की मिलावटी शराब बरामद हुई।
दुकान में शराब बिक्री करने वाले ने स्वयं को विक्रेता बताते हुए अपना नाम सत्यम सिंह निवासी खैरीघाट बताया। आबकारी टीम ने बरामद सामान को जब्त करते हुए आरोपित विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अनुज्ञापी नीतू गुप्त व सत्यम सिंह के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष रानीपुर शिवनाथ गुप्त ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अगर कहीं मिलावटी शराब का कारोबार हो रहा है तो उनको सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।