Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्‍ते क‍िराए के साथ आज से फ‍िर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, पूर्व की तरह ही मिलेगी खानपान की सुविधा

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 07:33 AM (IST)

    भारतीय रेल यातायात सेवा (आइआरसीएस) अधिकारी अजित कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस के रैक यात्रियों को मिलने वाली खानपान और ट्रेन होस्टेज जैसी सुविधाओं का लखनऊ जंक्शन पर जायजा लिया। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को खानपान की सुविधा पूर्व की तरह ही मिलेगी।

    Hero Image
    देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन चार अक्टूबर 2019 को शुरू हुआ था।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। करीब चार महीने बाद देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शनिवार से फिर रफ्तार भरेगी। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार, सोमवार और शुक्रवार को चलाएगा। तेजस एक्सप्रेस के लिए कोरोना के कारण कम हो रही यात्रियों की संख्या को वापस हासिल करना एक बड़ी चुनौती होगी। रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेल यातायात सेवा (आइआरसीएस) अधिकारी अजित कुमार सिन्हा को आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक को रूप में गुरुवार को ही तैनात किया है। अजित कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस के रैक, यात्रियों को मिलने वाली खानपान और ट्रेन होस्टेज जैसी सुविधाओं का लखनऊ जंक्शन पर जायजा लिया। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को खानपान की सुविधा पूर्व की तरह ही मिलेगी। साथ ही, लखनऊ जंक्शन पर भी आन बोर्ड टिकट काउंटर की सुविधा होगी, जहां पहुंचकर यात्री अपना टिकट बुक करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री बढ़ाने पर रहेगा जोर : आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस की बेहतर सर्विस के लिए पहचान है। उसे और बेहतर किया जाएगा। सात अगस्त को तेजस की चेयरकार में 401 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 35 सीटें खाली हैं। वहीं, चेयरकार में खाली 349 से 621 सीट तक खाली चल रही हैं। हालांकि, इन दिनों दिल्ली की अधिकांश ट्रेनें खाली चल रही हैं। 

    40 फीसद सस्ते टिकट होंगे बुक : तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को चेयरकार और एक्जक्यूटिव क्लास में शुरुआती 40 प्रतिशत सीटें इकोनामी फेयर पर आरक्षित की जाएंगी। ट्रेन का अधिकतम किराया सामान्य किराए से 30 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को आइआरसीटीसी 30 दिन पहले एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा देगा।

    जानिए, तेजस का अब तक का सफर :  देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन चार अक्टूबर 2019 को शुरू हुआ था। यह ट्रेन 18 मार्च 2020 तक खूब दौड़ी। कोरोना के कारण संपूर्ण लाकडाउन में ट्रेन को 19 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया। सात महीने बाद 17 अक्टूबर 2020 को तेजस फिर से दौडऩे लगी, लेकिन दीपावली पर ट्रेन को यात्री नहीं मिले, जिस कारण तीन नवंबर 2020 को तेजस को फिर बंद करना पड़ा। अब तक सप्ताह में छह दिन चल रही तेजस एक्सप्रेस को केवल चार दिन के लिए 14 फरवरी से फिर चलाया जाने लगा। कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेन को चार अप्रैल को बंद कर दिया गया।