लखनऊ से सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट में अचानक आई तकनीकी गड़बड़ी, सूचना मिलते ही दौड़ी टीम
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जेद्दा जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट की सूचना पर विमान को रनवे से वापस लाया गया और इंजीनियरों ने ढाई घंटे में समस्या ठीक की। अहमदाबाद हादसे के बाद एयरलाइंस की सतर्कता बढ़ी है। उड़ान एसवी-893 सुबह 225 बजे रवाना होने वाली थी लेकिन देरी के बाद 445 बजे जेद्दा के लिए रवाना हुई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जेद्दा रवाना होने को तैयार एक विमान में अचानक गड़बड़ी आ गई। पायलट की सूचना के बाद विमान को रनवे से वापस टैक्सी-वे लाया गया, जहां इंजीनियरों ने विमान की तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया। इसके चलते करीब ढा़ई घंटे तक विमान खड़ा रहा।
दरअसल अहमदाबाद के एयर इंडिया हादसे के बाद से एयरलाइन कंपनियां पहले से अधिक सतर्क हो गई हैं। पायलट भी सुरक्षित यात्रा के लिए विमान में किसी गड़बड़ी की आंशका पर भी जांच कराने के बाद ही उड़ान भर रहे हैं।
सोमवार तड़के 2:25 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से सऊदी अरबिया एयरलाइन की उड़ान एसवी-893 को उड़ान भरना था। यह उड़ान सुबह छह बजे जेद्दा पहुंचती है। विमान की बोर्डिंग पूरी होने के बाद 286 यात्री बैठ भी चुके थे।
विमान टैक्सी-वे से रनवे की ओर बढ़ा। टैक्सी-वे पर ही विमान में किसी तकनीकी गड़बड़ी होने की आशंका होने पर पायलट ने उसे रोक दिया। तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी और फिर विमान को वापस होल्डिंग एरिया तक लाया गया।
सूचना मिलने पर इंजीनियराें की टीम ने विमान की गड़बड़ी की जांच की। इससे विमान में बैठे यात्रियों में भी बेचैनी होने लगी। इंजीनियरों की टीम ने करीब ढाई घंटे में विमान की गड़बड़ी को दूर किया। इसके बाद ही विमान सुबह 4:45 बजे जेद्दा के लिए उड़ान भर सका। रविवार को भी देहरादून जाने वाली उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।