UP: प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल बोले- निर्माण कार्यों में गड़बड़ी पर दर्ज कराएं एफआइआर, शासन स्तर पर गठित करें मानीटरिंग सेल
योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा में डिप्लोमा व डिग्री सेक्टर से संबंधित सभी निर्माण कार्यों की समीक्ष ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि इंजीनियरिंग व पालीटेक्निक संस्थानों में निर्माण कार्यों को तय समय में ही पूरा किया जाए। इंजीनियरिंग कालेजों के निदेशक व पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी रखें और नियमित निरीक्षण करें। यदि किसी कार्यदायी संस्था की ओर से धनराशि का गबन किया गया है तो उसके तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए।
विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग के डिप्लोमा व डिग्री सेक्टर के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों के लिए शासन स्तर पर मानीटरिंग सेल की स्थापना की जाए। मंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं की ओर से विभिन्न जिलों के इंजीनियरिंग कालेजों में कराए जा रहे निर्माण कार्य पूरा करने की तारीख निर्धारित की है।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर माह की आखिरी तारीख को निदेशक निर्माण कार्यों के कार्यदायी संस्थाओं के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्माण कार्यों की जानकारी लें और इसकी सूचना एक तारीख को प्रमुख सचिव को भेजी जाए। इसी तरह डिप्लोमा सेक्टर के निर्माण कार्यों की निरंतर समीक्षा हो इसके लिए हर माह की एक से सात तारीख के बीच प्रधानाचार्य निर्माण कार्यों के कार्यदायी संस्थाओं के स्थानीय कार्मिकों के साथ समीक्षा बैठक करके गुणवत्ता का निरीक्षण करें।
आशीष पटेल ने कहा कि जहां पर कार्य मानक के अनुरूप सही नहीं मिलेगा वहां ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाए व संबंधित कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। यहां प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, विशेष सचिव अन्नावि दिनेश कुमार व कृपा शंकर सिंह, निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार सहित इंजीनियरिंग कालेजों के सभी निदेशक आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।