Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Technical Education in UP : पालीटेक्निक में प्रवेश के आवेदन सिर्फ आज तक, आइटीआइ में प्रवेश की आवेदन प्रक्रिया 12 से

    Technical Education in UP हर वर्ष करीब पांच लाख से अधिक छात्र प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। करीब एक लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश होता है। मेरिट से प्रवेश होने से हाईस्कूल में कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के कम अवसर मिलेंगे। मेरिट जिले ब्लाक और तहसील स्तर पर बनाई जाएगी।

    By Vivek Rao Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Fri, 09 May 2025 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    Technical Education in UP : पालीटेक्निक में प्रवेश

    डिजिटल टीम, लखनऊ : प्रदेश में राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस मई यानी शनिवार तक है। आइटीआइ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मई से शुरू होगी और पांच जून तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी राजकीय, अनुदानित, पीपीपी माडल और निजी पालीटेक्निक संस्थानों में विभिन्न ग्रुपों के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शनिवार तक (www.jeecup.admissions.nic.in) पर आवेदन किया जा सकता है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब तक करीब तीन लाख 50 हजार अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर चुके हैं। प्रदेश भर के पालीटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, फार्मेसी सहित अन्य कोर्सों की करीब दो लाख 70 हजार सीटें उपलब्ध हैं।

    आइटीआइ में प्रवेश

    राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से आइटीआइ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मई से शुरू होगी और पांच जून तक चलेगी। हाईस्कूल में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और निजी आइटीआइ में प्रवेश होगा। 304 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों समेत निजी संस्थानों में भी प्रवेश होगा। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 250 और अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

    अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट scvtup.in से आवेदन कर सकते हैं। हर वर्ष करीब पांच लाख से अधिक छात्र प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। करीब एक लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश होता है। मेरिट से प्रवेश होने से हाईस्कूल में कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के कम अवसर मिलेंगे। मेरिट जिले, ब्लाक और तहसील स्तर पर बनाई जाएगी। आवेदन करने में होने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए परिषद की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों-0522-4250500,7897992063 व 9628362929 पर संपर्क किया जा सकता है।