बाल देखरेख संस्थाओं में तैनात रहेंगे शिक्षक, राजकीय बाल गृह, शिशु गृह व संप्रेक्षण गृह में संबद्धीकरण यथावत
राज्य सरकार ने बाल देखरेख संस्थाओं में शिक्षकों की तैनाती जारी रखने का फैसला किया है। राजकीय बाल गृह, शिशु गृह और संप्रेक्षण गृह में शिक्षकों का संबद्धीकरण पहले की तरह ही बना रहेगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिससे इन संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रहेगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब महिला कल्याण विभाग के अधीन संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में तैनात शिक्षकों का संबद्धीकरण समाप्त नहीं किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जब तक स्थायी व्यवस्था न हो जाए, तब तक इन संस्थाओं में संबद्ध शिक्षकों को यथावत कार्यरत रखा जाए।
इन बाल देखरेख संस्थाओं जैसे राजकीय बाल गृह, राजकीय शिशु गृह और राजकीय संप्रेक्षण गृह में ऐसे बच्चे रहते हैं जिन्हें विशेष देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता होती है। इनमें कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो कानून से संघर्षरत हैं और बाहर के विद्यालयों में नहीं भेजे जा सकते।
ऐसे में इन संस्थाओं में शिक्षकों की उपलब्धता बच्चों की शिक्षा के लिए अनिवार्य है। महिला कल्याण विभाग ने शासन से अनुरोध किया था कि शिक्षकों का संबद्धीकरण समाप्त न किया जाए, जिससे वहां रह रहे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। शासन ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सभी जिलों को निर्देशित किया है कि फिलहाल इन शिक्षकों को उनके वर्तमान स्थान पर ही कार्यरत रखा जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।