UP Teachers Transfer: 1750 शिक्षकों की अटकी हुई हैं फाइलें, मगर कहां? 31 जुलाई तक मिला ट्रांसफर का आश्वासन
लखनऊ में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के बाहर नारेबाजी की। लगभग 1750 शिक्षकों की फाइलें निदेशालय में अटकी हुई हैं। अपर शिक्षा निदेशक ने 31 जुलाई तक समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने आफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षक सुबह से ही धरना स्थल पर जुटे और नारेबाजी करते रहे। उनकी मांग थी कि आफलाइन स्थानांतरण सूची जारी हो।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से शिक्षक शामिल हुए। पदाधिकारियों का कहना था कि तकरीबन 1750 शिक्षकों के स्थानांतरण से संबंधित फाइलें निदेशालय में अटकी हुई हैं, जबकि संबंधित शिक्षक सारी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
इसके बावजूद उनका आफलाइन ट्रांसफर नहीं किया जा रहा, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं। धरना देर शाम तक जारी रहा। रात करीब आठ बजे माध्यमिक शिक्षा अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने शिक्षकों को लिखित आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के बाद 31 जुलाई तक सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा। उधर, संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा (31 जुलाई) तक स्थानांतरण की सूची जारी नहीं होती है, तो शिक्षक संघ बड़ा आंदोलन करेगा। लिखित आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।