Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में अश्लील हरकत करते पकड़े गए शिक्षक-शिक्षिका, निलंबित

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2015 01:33 PM (IST)

    इलाहाबाद हाईकोर्ट का उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश है कि अफसर व नेता के बच्चों को सरकारी स्कूल में शिक्षा अनिवार्य करें, लेकिन सरकारी स्कूलों में तो शिक्षक-शिक्षिका प्रेमालाप में व्यस्त रहते हैं। बदायूं में एक प्राइमरी स्कूल में अश्लील हरकतों में तल्लीन शिक्षक व शिक्षिका को बच्चों तथा उनके

    लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट का उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश है कि अफसर व नेता के बच्चों को सरकारी स्कूल में शिक्षा अनिवार्य करें, लेकिन सरकारी स्कूलों में तो शिक्षक-शिक्षिका प्रेमालाप में व्यस्त रहते हैं। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के बाद बदायूं में एक प्राइमरी स्कूल में अश्लील हरकतों में तल्लीन शिक्षक व शिक्षिका को बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने रंगे हाथ पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं के फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में पढ़ाई के दौरान प्रेमालाप में तल्लीन एक शिक्षक तथा शिक्षिका को यह भी ध्यान नहीं रहा कि दोनों किसी घर या होटल में नहीं बल्कि शिक्षा के मंदिर में हैं। इन दोनों से सारी हद पार कर दी। बच्चों की मौजूदगी में भी इन दोनों को शर्म नहीं आई। बच्चों की शिकायत पर ग्रामीणों ने दोनों को स्कूल में ही आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथ पकड़ा था। शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता होने की चर्चा फैली तो शिक्षा महकमे ने बदनामी के भय से दोनों के खिलाफ कार्रवाई की।

    बेसिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका के बीच प्रेम-संबंधों का मामला काफी समय से चल रहा था। इस बीच बच्चे चुपचाप उनकी हरकतों को देखते रहते। परसों बच्चों ने हिम्मत जुटाकर उनकी शिकायत अभिभावकों से कर दी। इस पर ग्रामीण जब स्कूल पहुंचे तो वह दोनों एक कमरे में बंद थे, जहां लोगों ने मौके पर ही उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। शर्मसार होने के बाद भी शिक्षक-शिक्षिका ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने पर धमकी दी। ग्रामीण उन्हें मौके पर ही माफ करने वाले थे, लेकिन उनकी धमकी के बाद बात बिगड़ गई। बच्चों के भविष्य पर दुष्प्रभाव की वजह से आक्रोशित ग्रामीण बच्चों को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो शिक्षक-शिक्षिका के हौंसले बढ़ गए। कल उन्होंने फिर से स्कूल के ही अंदर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इस बार ग्रामीणों ने स्कूल पर ही हंगामा किया तो दोनों वहां ताला में बंद कर दिया। ग्रामीण बिसौली पहुंचे और एसडीएम गुलाब चंद्र से शिकायत की।

    बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने दोनों को निलंबित कर दिया। शिक्षक को सहसवान के ब्लाक संसाधन केंद्र व शिक्षिका को दातागंज के ब्लाक संसाधन केंद्र पर संबद्ध किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक-शिक्षका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों को अलग-अलग ब्लाक संसाधन केंद्र पर संबद्ध किया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner