Tariff impact: निर्यातकों ने रोका अमेरिका भेजे जाने वाले दो हजार करोड़ के उत्पादों का आर्डर
America Tariff Impact टैरिफ वार को लेकर सरकार के साथ-साख कंधे से कंधा मिलाकर खड़े निर्यातकों ने अब यूके जर्मनी रूस इटली फ्रांस नीदरलैंड नार्वे सहित 29 देशों के बाजार में संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बिहार व पंजाब के चर्म (लेदर) व फुटवियर उद्योग पर पड़ा है।

मनोज त्रिपाठी, जागरण, लखनऊ: अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार व पंजाब के चर्म (लेदर) व फुटवियर उद्योग पर पड़ा है।
इन राज्यों के लेदर उत्पादों के निर्यातकों ने क्रिसमस व नए वर्ष को लेकर अमेरिका से मिले करीब 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के गिफ्टों (तोहफों) के आर्डर का निर्यात फिलहाल रोक दिया है। टैरिफ वार को लेकर सरकार के साथ-साख कंधे से कंधा मिलाकर खड़े निर्यातकों ने अब यूके, जर्मनी, रूस, इटली, फ्रांस, नीदरलैंड, नार्वे सहित 29 देशों के बाजार में संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं।
उत्तर प्रदेश से पिछले वर्ष 2024-25 में 1.86 लाख करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात विभिन्न देशों में किया गया था। इसमें सर्वाधिक 35,545 करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात अमेरिका को किया गया है। फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फिओ) की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड व बिहार से चर्म व फुटवियर उत्पादों के अलावा इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल, मीट व मीट के उत्पाद, गारमेंट, कालीन, लोहे व स्टील के उत्पाद, वाहनों के पुर्जे, फर्नीचर व जेम्स एंव ज्वेलरी का सबसे ज्यादा निर्यात किया जा रहा है। चारों राज्यों में 4,200 से ज्यादा लेदर व 1,500 से अधिक जूता निर्माण करने वाली इकाईयां हैं। अमेरिका के लिए तैयार उत्पादों को अब यूरोपीय देशों में निर्यात किया जाएगा। निर्यातकों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद कमल इराकी ने बताया कि चारों राज्यों के लेदर उद्योग को क्रिसमस व नए वर्ष के मद्देनजर फुटवियर, पर्स व बेल्ट सहित लेदर के अन्य उत्पादों के आर्डर मिले थे।
उत्तर प्रदेश से करीब 1,800 करोड़ रुपये, उत्तराखंड से करीब 125 करोड़ रुपये व बिहार से करीब 50 करोड़ रुपये के लेदर के उत्पादों को अमेरिका भेजने के लिए तैयार किया गया था। इसी प्रकार पंजाब के जालंधर में स्थित लेदर उत्पादों के निर्माताओं को अमेरिका से करीब 200 करोड़ रुपये के उत्पादों का आर्डर मिला था।
जालंधर के लेदर उत्पाद निर्यातक व रघु एक्सपोर्ट के संचालक प्रवीन ने बताया कि यह सारा आर्डर निर्यातकों ने टैरिफ वार के चलते फिलहाल रोक दिया है। टैरिफ का असर कोलकाता व चेन्नई के लेदर कारोबारियों पर भी पड़ा है।
फियो ने पीएम की जापान और चीन की रणनीतिक यात्रा का किया स्वागत
फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फिओ) के अध्यक्ष एससी रल्हन ने टैरिफ वार के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाापान व चीन की रणनीतिक यात्रा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की 11 वर्षों की रणनीति का असर अब दिखाई दे रहा है। इस यात्रा से संबंधित देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।