Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एथेनॉल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर झाग ही झाग... रायते की तरह फैल गया केमिकल

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 12:39 PM (IST)

    लखनऊ- कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह अचानक एथेनाल भरा टैंकर पलट गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई। घरों में गैस सिलेंडर न जलाने की अपील की गई। मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा से सड़क पर गिरे टैंकर को हटवाया।

    Hero Image
    लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एथेनॉल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर झाग ही झाग... रायते की तरह फैल गया केमिकल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सरोजनी नगर के एयरपोर्ट रनवे के सामने लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह अचानक एथेनाल भरा टैंकर पलट गया। पलटने से टैंकर में भारत एथेनाल काफी मात्रा में सड़क पर फैल गया आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे सरोजनी नगर फायर स्टेशन प्रभारी सुमित सिंह अपने कर्मियों की टीम के माध्यम से आनन-फानन में इस दौरान एतिहात बरतते हुए मुख्य मार्ग की एक तरफ की सड़क को बंद करा दिया और आसपास खुली दुकानों को बंद कराया गया।

    घरों में गैस सिलेंडर न जलाने की अपील

    घरों में गैस सिलेंडर न जलाने की अपील की गई। फिलहाल मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा से सड़क पर गिरे टैंकर को हटवाया। सड़क पर काफी मात्रा में फैले इथेनॉल केमिकल को धुलवाया गया ताकि कोई विस्फोट न हो सके।

    इस दौरान मुख्य समन अधिकारी मंगेश कुमार भी अपने दमकल की टीम के साथ मौजूद रहे। फायर स्टेशन प्रभारी सुमित सिंह ने बताया कि अगर टैंकर में विस्फोट हो जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए कानपुर माती जा रहा था।