Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से तोड़े सारे नाते, पार्टी के बाद अब MLC भी छोड़ी; अखिलेश के नाम भी लिखी चिट्ठी

    UP Politics लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल मचा है। कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्र लिखा और इसी के साथ MLC पद भी छोड़ दिया है।

    By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 20 Feb 2024 01:08 PM (IST)
    Hero Image
    स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से तोड़े सारे नाते, पार्टी के बाद अब MLC भी छोड़ी

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ।  लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल मचा है। कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधानपरिषद की सदस्या से भी इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्र लिखा और इसी के साथ MLC भी छोड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्र में लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर निर्वाचित हुआ हूं, चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

    अखिलेश के नाम लिखी चिट्ठी

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नाम एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई बातचीत और 13 फरवरी को भेजी गई चिट्ठी पर बातचीत की पहल नहीं करने के फलस्वरुप मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमित सदस्य से भी त्याग-पत्र दे रहा हूं।