Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी के बुलडोजर का ड्राइवर क्यों बनना चाहते हैं सपा विधायक? यूपी विधानसभा में कही ये बात

    By Rajeev DixitEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 10:14 PM (IST)

    विधान सभा में गुरुवार को विपक्ष ने शराब के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रश्नकाल के दौरान बिजनौर की चांदपुर सीट के सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शराब की दुकानों पर बुलडोजर चलाना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री ऐसा करेंगे तो मैं बुलडोजर का ड्राइवर बनकर शराब की दुकानें ढहाऊंगा।

    Hero Image
    योगी के बुलडोजर का ड्राइवर क्यों बनना चाहते हैं सपा विधायक? यूपी विधासनभा में कही ये बात

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधान सभा में गुरुवार को विपक्ष ने शराब के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रश्नकाल के दौरान बिजनौर की चांदपुर सीट के सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शराब की दुकानों पर बुलडोजर चलाना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री ऐसा करेंगे तो मैं बुलडोजर का ड्राइवर बनकर शराब की दुकानें ढहाऊंगा। इस पर सदन में ठहाके लगे। शराब को अपराधों और बुराइयों की जननी बताते हुए उन्होंने सरकार से यह भी जानना चाहा कि क्या वह पड़ोसी राज्य बिहार से सबक लेकर प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन से अनुरोध किया कि सभी सदस्य हाथ उठाकर शराब न पीने का वादा करें। उन्होंने शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की मांग की।

    इस पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी अधिनियम के तहत 21 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को शराब बेचना और उसे शराब बेचने के काम में लगाना प्रतिबंधित है। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर जुर्माना लगेगा और उसका लाइसेंस भी निरस्त होगा।

    आबकारी विभाग ने प्रदेश को 402 क्षेत्रों में बांट रखा है। प्रत्येक क्षेत्र में तैनात प्रवर्तन दस्ता यह सुनिश्चित करता है कि नियम का उल्लंघन न हो। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के इस्तेमाल के बारे मे गजट में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार शराब की खरीद-बिक्री के लिए आधार की अनिवार्यता नहीं है।

    समिट बिल्डिंग में भेजें विस का प्रतिनिधिमंडल

    सपा विधायक अभय सिंह ने कहा कि लखनऊ के विभूतिखंड में समिट बिल्डिंग हैं जहां रोजाना 20 वर्ष से कम उम्र के युवक-युवतियां शराब पीकर गिरे होते हैं लेकिन आबकारी विभाग को यह सब दिखाई नहीं पड़ता है। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाएगी? विधान सभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि हकीकत जानने के लिए वह समिट बिल्डिंग में सदन का प्रतिनिधिमंडल भेजें।

    मुझे नहीं, मंत्री को लगाइये मक्खन

    सवाल पूछने के लिए उठते ही स्वामी ओमवेश ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना को यशस्वी और तेजस्वी कहा। फिर बोले कि आप महान ही नहीं, दयालु भी हैं। बुधवार को भी उन्होंने अध्यक्ष से कहा था कि आप महाना ही नहीं, महान भी हैं। इस पर महाना ने उनसे कहा कि आप मुझे नहीं, मंत्री को मक्खन लगाया करिये तो आपको अपने प्रश्न का ज्यादा अच्छा उत्तर मिलेगा।

    डेंगू के मच्छर को भी बुलडोजर का डर

    लंबी-चौड़ी कद-काठी वाले गेरुआ वस्त्रधारी स्वामी ओमवेश ने अपने विधान सभा क्षेत्र में तटबंध बनवाने के लिए विगत सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह कहते हुए अनुरोध किया था कि स्टाफ का मामला है। गुरुवार को उन्होंने सदन में कहा कि आपको पते की बात बताऊंगा।

    मुख्यमंत्री को किए गए इशारे का प्रमाण मिल गया है। बीते दिनों उन्हें डेंगू का बुखार हुआ तो मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन करके पूछा कि इतने विशालकाय शरीर में डेंगू के मच्छा ने कैसे असर कर दिया? अगले ही दिन उनका बुखार उतर गया। डेंगू के मच्छर ने सोचा होगा कि मुख्यमंत्री कहीं मुझ पर भी बुलडोजर न चलवा दें। इस डर से डेंगू भी छू मंतर हो गया।