Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: स्वच्छता पखवाड़ा में 156 घंटे लगातार चलेगा सफाई अभियान, पांच दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:22 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के दौरान 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 156 घंटे का निरंतर सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य स्वच्छ शहर स्वस्थ परिवेश और स्वच्छ भारत की दिशा में सक्रिय जन भागीदारी सुनिश्चित करना है। अभियान में वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण भी शामिल हैं।

    Hero Image
    स्वच्छता पखवाड़ा में 156 घंटे लगातार चलेगा सफाई अभियान

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के दौरान 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक 156 घंटे तक लगातार सफाई अभियान चलेगा। बीते वर्ष भी स्वच्छता पखवाड़े के दौरान 155 घंटे निरंतर सफाई अभियान चला था। जिसको केंद्र से सराहना मिली थी। सोमवार को नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर विकास मंत्री ने बताया कि सफाई अभियान का उद्देश्य स्वच्छ शहरों, स्वस्थ परिवेश और स्वच्छ भारत की दिशा में सक्रिय जन भागीदारी सुनिश्चित करना है।

    उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के दौरान शहरी क्षेत्रों में 1.09 लाख से अधिक स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सीटीयू) की सफलतापूर्वक सफाई की गई थी।

    यही नहीं बीते वर्ष उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों में कई कूड़ाघरों का भी सुधार किया गया था। वर्चुअल बैठक में मौजूद आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।

    नगर विकास मंत्री ने एक अन्य बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती दो अक्टूबर तक प्रदेश भर में चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा कार्यों की समीक्षा की।

    उन्होंने कहा कि सभी नगर निगमों और निकाय वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाएं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कालेज, रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष तौर पर सफाई की जाए।

    उन्होंने कहा शुरू के दस दिन सघन स्वच्छता और अंतिम पांच दिन वृक्षारोपण, मियावाकी, एक पेड़ मां के नाम, नमो पार्क की स्थापना, दीवालों की पेंटिंग और चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।