एकेटीयू के निलंबित रजिस्ट्रार यूएस तोमर को राज्य सरकार ने किया बर्खास्त
तोमर पर प्राइवेट कॉलेजों को संबद्धता देने में गड़बड़ी करने और वेबसाइट बनाकर संबद्धता की फीस जमा करने जैसे कई गंभीर आरोप थे।
लखनऊ (जेएनएन)। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के निलंबित रजिस्ट्रार यूएस तोमर को बुधवार को राज्य सरकार ने बर्खास्त कर दिया। राज्यपाल राम नाईक ने पहले ही राज्य सरकार को उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश की थी।
यूएस तोमर पिछले करीब ढाई साल से निलंबित चल रहे थे। इन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद प्राइवेट कॉलेजों को संबद्धता देने में गड़बड़ी करने वेबसाइट बनाकर संबद्धता की फीस जमा करने जैसे कई गंभीर आरोप थे। इसे लेकर न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कमेटी भी गठित हुई थी उसने तोमर पर लगे आरोपों को सही पाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।