निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने सनी लियोन संग शूट किया रैप सांग का वीडियो, बोले- मैंने खुद गाया है गाना
निलंबित आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने सनी लियोन संग वीडियो शूट किया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अभिषेक सिंह ने फरवरी में निलंबन के बाद इसी माह त्यागपत्र दिया था। उन्होंने जौनपुर को संदेश देते हुए कहा कि मैंने अभी अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट पूरा किया है जिसे मैंने खुद गाया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) से त्यागपत्र देने वाले अभिषेक सिंह फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के साथ रैप सांग लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है। मंगलवार को की गई इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जौनपुर के मेरे सभी भाइयों, बहनों और बुजुर्गों, यह एक शुभ दिन है।
मैंने अभी अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट पूरा किया है जिसे मैंने खुद गाया है। गाने के बोल हैं 'मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं।' उन्होंने आगे लिखा है कि सनी की उपस्थिति ने वीडियो में ग्लैमर और जान डाल दी है। मुझे विश्वास है कि यह आपको पसंद आएगा। मेरी प्रिय मित्र और सह कलाकार सनी लियोन मेरे साथ आप सभी को नवरात्र और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दे रही हैं। आप सबसे शीघ्र ही मुलाकात होगी।
अभिषेक सिंह वर्ष 2011 बैच के उप्र काडर के आइएएस अधिकारी हैं, जिन्हें इस वर्ष फरवरी में निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने इसी माह आइएएस से त्यागपत्र दे दिया था, जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। सेवा के दौरान अभिषेक चर्चाओं में रहे। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक के तौर पर तैनात किए जाने के दौरान उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अपना एक फोटो पोस्ट किया था। इसका संज्ञान लेते हुए उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटाकर वापस उप्र भेज दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।