Lucknow News: सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ की महापौर के पद पर ली शपथ, 110 पार्षदों ने भी ल‍िया प्रण

लखनऊ में मेयर के साथ आज 110 पार्षदों ने भी शपथ ली। पहले मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब दोपहर सवा बारह बजे सुषमा खर्कवाल को महापौर पद की शपथ दिलाई और फिर महापौर ने सभी 110 पार्षदों को शपथ दिलाई।