Sub Inspector Recruitment in UP Police: दारोगा भर्ती के लिए 25 लाख से अधिक आवेदन आने की उम्मीद
Sub Inspector Recruitment in UP Police उपनिरीक्षक के कुल 4534 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 4242 प्लाटून कमांडर पीएसी के 135 प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 तथा लखनऊ बदायूं व गोरखपुर महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर निर्धारित की गई है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के 4,534 पदों पर भर्ती के लिए 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन आने की उम्मीद है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड इसके अनुरूप आगे लिखित परीक्षा कराए जाने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली लागू की है, जिसके तहत अब तक 8.46 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें 77 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दारोगा भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन किया है। 12 अगस्त को दारोगा भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई है। बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि अंतिम दस दिनों में दारोगा भर्ती के लिए आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
उपनिरीक्षक के 4534 पदों पर होगी भर्ती
उपनिरीक्षक के कुल 4,534 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 4,242, प्लाटून कमांडर पीएसी के 135, प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 तथा लखनऊ, बदायूं व गोरखपुर महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर निर्धारित की गई है। दारोगा भर्ती में इस बार अपवाद स्वरूप अभ्यर्थियों को निर्धारित आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट भी मिलेगी। कोरोना काल होने व कई वर्ष से उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती न निकलने के दृष्टिगत इस बार आयु सीमा में छूट प्रदान करने का का निर्णय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।