Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर के युवराज दत्त महाविद्यालय में परीक्षार्थियों ने प्राचार्य को बनाया बंधक, प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर फूटा आक्रोश

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 02:49 PM (IST)

    युवराज दत्त महाविद्यालय में पिछले तीन दिन से प्रवेश पत्रों को लेकर के परीक्षार्थी परेशान हैं। करीब डेढ़ सौ से अधिक संख्या में ऐसे छात्र छात्रा हैं जिनके नाम प्रवेश पत्र सूची में नहीं है प्राचार्य डॉक्टर डीएन मालपानी के मुताबिक यह गलती विश्वविद्यालय स्तर से की गई है।

    Hero Image
    लखीमपुर के युवराज दत्त महाविद्यालय में छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक।

    लखीमपुर, जेएनएन। युवराज दत्त महाविद्यालय में गुरुवार को तीसरे दिन भी परीक्षार्थियों और विश्वविद्यालय के बीच प्रवेश पत्रों को लेकर कोई हल नहीं निकला। सैकड़ों परीक्षार्थियों के नाम प्रवेश पत्र सूची में न होने के कारण तीसरे दिन उन्होंने प्राचार्य कक्ष में घुसकर जोरदार हंगामा किया,नारेबाजी की। छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को बंधक बनाकर मांग की कि परीक्षा शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम रह गए हैं और उन्हें अभी तक उनके प्रवेश पत्र के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है, यदि उनका साल बर्बाद हुआ तो वे कालेज परिसर में ही हड़ताल शुरू करेंगे तीसरे दिन कहीं विद्यार्थी परिषद के नेता भी दिखाई नहीं दिए। अकेले अपने दम पर पूरे परिसर में गुस्साए छात्र घेराव करते रहे। अपने प्रवेश पत्र दिलाने की जोरदार मांग करते रहे इसके विपरीत प्राचार्य सिर्फ एक बात दोहराते नजर आए कि उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से बात की है। कुलपति को सूचित किया है जैसे ही कोई हल निकलेगा वो बताएंगे उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। युवराज दत्त महाविद्यालय में पिछले तीन दिन से प्रवेश पत्रों को लेकर के परीक्षार्थी परेशान हैं। करीब डेढ़ सौ से अधिक संख्या में ऐसे छात्र छात्रा हैं जिनके नाम प्रवेश पत्र सूची में नहीं है प्राचार्य डॉक्टर डीएन मालपानी के मुताबिक यह गलती विश्वविद्यालय स्तर से की गई है। इसके लिए वह बात भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला: इधर विद्यार्थियों को जब तीसरे दिन भी अपने प्रवेश पत्र मिलते नहीं दिखाई दिए तो कॉलेज के मुख्य द्वार से एकजुट होकर के पहले उन्होंने प्राचार्य कक्ष तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला इसके बाद काफी देर तक प्राचार्य कक्ष के बाहर बरामदे में घेराव करते रहे पूरे कालेज परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा।प्राचार्य कक्ष के गेट पर भी जब डॉ. डीएन मालपानी छात्र छात्राओं से मुखातिब नहीं हुए तो गुस्साए छात्र छात्रा न केवल प्राचार्य कक्ष में घुस गए बल्कि तत्काल प्रवेश पत्र दिलाने की मांग करते हुए प्राचार्य को बंधक बना लिया वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान असहाय नजर आए। मामले की गंभीरता देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता तो दूसरे दिन से ही वाई डी कॉलेज परिसर से गायब रहे अपने दम पर संघर्ष कर रहे परीक्षार्थियों ने पूरे कैम्पस में डेरा डाल दिया। उनका कहना है कि कल शुक्रवार से उनकी परीक्षाएं होनी है, आज गुरुवार है उन्हें अभी तक प्रवेश पत्र नही मिले हैं। पहले कालेज की ओर से इस बात की सूचना दे दी जाती थी कि ऐसे कौन-कौन से छात्र-छात्राएं जिनके प्रवेश पत्र नहीं आए हैं और उनके बारे में यूनिवर्सिटी से पत्राचार किया जा रहा है,लेकिन इस बार बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। प्राचार्य कक्ष में उधर प्रश्न पत्र और परीक्षा की कॉपियां आ चुकी है। प्राचार्य डॉ.डीएन मालपानी उसे भी सुधरवाने में लगे हुए हैं। अभी तक कालेज परिसर में ऐसी भी कोई तैयारी नहीं कराई गई है कि परीक्षार्थी कहां कहां बैठेंगे। चीफ प्रॉ.डॉ.सुभाष चंद्रा का कहना है कि इन सभी की परीक्षाएं होंगी।इन सभी विद्यार्थियों को जल्द ही प्रवेश पत्र मिलेंगे लेकिन यह कब मिलेंगे इसका जवाब किसी के पास नहीं है। यदि सुबह तक प्रवेश पत्र नहीं मिले तो यह छात्र छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।अंधकार मय भविष्य को लेकर परेशान हाल छात्र अभी भी कालेज परिसर में जमे हुए हैं।