Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र सभा नेताओं ने दिखाए योगी आदित्यनाथ को काले झंडे

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 11:51 PM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आज छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कालेझंडे दिखाए और सरकार तथा भाजपा विरोधी नारेबाजी की।

    छात्र सभा नेताओं ने दिखाए योगी आदित्यनाथ को काले झंडे

    लखनऊ (जेएनएन)। लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आज छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कालेझंडे दिखाए और सरकार तथा भाजपा विरोधी नारेबाजी की। विश्वविद्यालय में हो रहे कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी ने काला झंडा दिखाने वालों पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि ऐसे युवा न तो अपना इतिहास जानते हैं और ना ही भूगोल को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों का विरोध करना चाहिए। अकादमिक संस्थाएं आगे आकर ऐसी विकृत मानसिकता का विरोध करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: छात्र सभा नेताओं ने दिखाए योगी आदित्यनाथ को काले झंडे

    विरोध करने वालों को पुलिस ने लाठी लेकर दौड़ाया और छात्र सभा के प्रदेश सचिव अनिल यादव उर्फ मास्टर व अन्य पदाधिकारियों को पकड़ लिया। मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने पर गिरफ्तार अंकित सिंह बाबू अनिल यादव, मास्टर सतवंत सिंह महेंद्र यादव, माधुरी सिंह, विनीत कुशवाहा, राकेश समाजवादी, अशोक कुमार और प्रभात आदि को थाना हसनगंज लाया गया। वहां उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई है। 

    यह भी पढ़ें: इटावा में मां के सामने ही बेटी को निगल गया मगरमच्छ