Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्‍त के अप्रोच से बदली लखनऊ के इस एक्‍टर की जिंदगी, अब 84 वेब सीरीज में निभा रहे सरदार का किरदार

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 06:30 AM (IST)

    लखनऊ निवासी अभिनेता ऋषिराज भसीन को अथक प्रयास के बाद मिला था अपने रोल मॉडल एक्‍टर संजय दत्त के साथ काम करने का मौका। अब तक फैमिली ऑफ ठाकुरगंज बाटला हाउस प्रस्थानम जैसी फिल्मों में कर चुके हैं काम।

    Hero Image
    लखनऊ निवासी अभिनेता ऋषिराज भसीन को अथक प्रयास के बाद मिला एक्‍टर संजय दत्त के साथ काम करने का मौका।

    लखनऊ, जेएनएन। थियेटर में खुद को मांजने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले राजधानी लखनऊ के अभिनेता ऋषिराज भसीन अब तक फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, बाटला हाउस, प्रस्थानम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उनके आने वाले प्रोजेक्ट में मैडम चीफ मिनिस्टर, बगावत फिल्म के अलावा 84 वेब सीरीज भी शामिल है। हमने की उनसे अब तक के सफर को लेकर बातचीत- 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के समय की है मॉडलिंग

    अभिनेता ऋषिराज भसीन बताते हैं कि अभिनय से मेरा जन्म से ही नाता रहा है। मेरे पिता भी थियेटर आर्टिस्ट थे, इस वजह से मुझे उनके संरक्षण में बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने चार वर्ष तक थियेटर भी किया है। साथ ही स्कूल के समय मैं मॉडलिंग भी कर चुका हूं। मैंने पढ़ाई में बीकॉम किया हुआ है। इसके अलावा अभिनय के साथ- साथ मैं लिखने और अपने शरीर को फिट रखने का भी प्रयास करता हूं। यह मेरी हॉबी में शुमार है।

    शुरुआत हुई थी प्रस्थानम से

    उन्‍होंने बताया कि मैं संजय दत्त को अपना रोल मॉडल मानता हूं। मैं उनकी लगभग सभी फिल्में देख चुका हूं। प्रस्थानम फिल्म में मुझे उनके साथ काम करने का मौका भी मिला, जो मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। 2018 में लखनऊ के एक होटल में प्रस्थानम फिल्म के ऑडिशन हो रहे थे। मुझे एक दोस्त ने अप्रोच किया और मैं वहां ऑडिशन देने चला गया। वहां मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया। मैं थियेटर कर चुका हूं, इस वजह से कैमरे के सामने डर नहीं लगा। बाद में मुझे पता चला कि मैं फिल्म में कास्ट कर लिया गया हूं, जो मेरे लिए बहुत खुशी का पल था। इसके बाद मुझे फैमिली ऑफ ठाकुरगंज फिल्म में काम मिला, जो प्रस्थानम से पहले ही रिलीज हो गई।

     

    यह किरदार किया गया पसंद

    प्रस्थानम में मैं अली फजल की गैंग का सदस्य बना हूं। हम लोग चंकी पांडेय को धमकी देने उसके घर पर जाते हैं। मेरा यह सीन फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिला, जिस वजह से काफी लोगों ने मुझे फोन पर बधाईयां दीं। इसके साथ ही कुछ और भी सीन थे, जो हमने साथ में शूट किए हैं। अली फजल और चंकी पांडेय कमाल के कलाकार हैं। वो अपने सह कलाकार का पूरा ख्याल रखते हैं। मुझे सेट पर उनके साथ काफी समय बिताने का मौका मिला।

    84 वेब सीरीज में मिला सरदार का किरदार 

    लखनऊ जंक्शन में मैं विलेन के किरदार में नजर आऊंगा, जो जनवरी में रिलीज हो रही है। इसके अलावा मैडम चीफ मिनिस्टर में मैंने ऋचा चड्ढा के मंत्री सुरेंद्र यादव का किरदार निभाया है। 84 वेब सीरीज में मैं एक सरदार के किरदार में दिखाई दूंगा। इसमें भी मेरे कई अहम सीन हैं। इसके अलावा कुछ और प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है।