Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    STEM Ranking 2025: स्टेम रैंकिंग के टॉप 100 में UP के आठ संस्थान, BHU ने बनाया रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:58 AM (IST)

    स्टेम रैंकिंग 2025 में यूपी के आठ विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने शीर्ष 100 में जगह बनाई है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 8वां और लखनऊ विश्वविद्यालय को 95वां स्थान मिला है। यह रैंकिंग विज्ञान तकनीक इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को दर्शाती है। इंडिया स्टेम एजुकेशन एंड रिसर्च काउंसिल (आईएसईआरसी) द्वारा यह रैंकिंग जारी की जाती है जिसका उद्देश्य स्टेम शिक्षा को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    बीएचयू देश में आठवें स्थान पर, लखनऊ विश्वविद्यालय को 95 वां स्थान

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के क्षेत्र में शिक्षा व शोध की गुणवत्ता मापने वाली स्टेम रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। इसमें प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने टाप- 100 में जगह बनाई है, जो प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए बड़ी उपलब्धि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेम रैंकिंग उन संस्थानों को चिन्हित करती है जो इन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई, शोध कार्य, पेटेंट, और नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। यह रैंकिंग इंडिया स्टेम एजुकेशन एंड रिसर्च काउंसिल (आइएसइआरसी) द्वारा हर वर्ष जारी की जाती है।

    इसका मकसद देशभर के संस्थानों को स्टेम शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रदेश में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को 8वां, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को 14वां, आइआइटी (बीएचयू), वाराणसी को 23वां, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ को 42वां, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज को 73वां, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा को 85वां, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को 86वां और लखनऊ विश्वविद्यालय को 95वां स्थान प्राप्त हुआ है।