Move to Jagran APP

Durga Puja in Lucknow: पंडालों में मां दुर्गा विराजमान, महिलाओं ने माइके आईं मां का किया जोरदार स्वागत

Durga Puja in Lucknow पूजा पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही शनिवार से महाषष्ठी पूजन और मां के आह्वान के साथ श्रद्धालु पूजन में जुट जाएंगे। इंदिरा नगर के शिवाजी पार्क में इस बार का पंडाल जहां वाईफाई होगा तो श्रद्धालुओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा।

By JagranEdited By: Vikas MishraPublished: Fri, 30 Sep 2022 12:25 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 12:25 PM (IST)
Durga Puja in Lucknow: पंडालों में मां दुर्गा विराजमान, महिलाओं ने माइके आईं मां का किया जोरदार स्वागत
Durga Puja in Lucknow: लखनऊ में कई पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हुई

Durga Puja in Lucknow: लखनऊ, जागरण संवाददाता। नवरात्र में मंदिरों में मां भवानी की आराधना के साथ ही शुक्रवार को दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओें को स्थापित कर दिया गया। बंगाली समाज की ओर से महापंचती के साथ ही महादशमी तक मां का आह्वान किया जाता है। बादशाहनगर दुर्गा पूजा कमेटी की प्रिया सिन्हा ने बताया कि पांचवें दिन मां माइके आती हैं। आनंद उत्सव के साथ उनका स्वागत किया जाता है। उत्सव में सभी महिलाएं घर से पकवान बनाकर लाती हैं और उत्सव मेें हिस्सा लेती हैं।

loksabha election banner

पूजा पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही शनिवार से महाषष्ठी पूजन और मां के आह्वान के साथ श्रद्धालु पूजन में जुट जाएंगे। इंदिरा नगर के शिवाजी पार्क में इस बार का पंडाल जहां वाईफाई होगा तो श्रद्धालुओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर हर बार यहां पर अलग अलग थीम पर आयोजन होता है जिसके जरिए समाज को जागरूक किया जाता है। पूजा समिति के अनूप कुमार मुखर्जी ने बताया कि इस बार आजादी के अमृत महोत्सव की झलक यहां नजर आएगी।

सर्वजनिन पूजा समिति की ओर से गोमतीनगर के विवेक खंड-दो में स्थित पानी की टंकी के पास दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पूजा समिति के पदाधिकारी एसके बोस ने बताया कि इस बार यहां पर 600 वर्गफीट पंडाल में 12 फीट की प्रतिमा की स्थापना होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग मंच तैयार किया जाएगा। दुर्गा पूजा के अंतिम दिन मुंबई के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। भूतनाथ दुर्गा पूजा पांडाल,एचएएल दुर्गा पूजा समिति, सिंधी गर्ल्स समेत शहर में हर ओर पंडाल गुलजार होंगे। 

कैंट में दिखेगा बुल्डोजर तो माडल हाउस में श्रीराम मंदिर की झलकः कैंट दुर्गा पूजा समिति के निहार डे ने बताया कि मां के साथ गरीबों की सुरक्षा का प्रतीक बुल्डोजर दिखेगा। माडल हाउस में श्रीराम मंदिर के माडल में मां दुर्गा की स्थापना की गई है। हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आशियाना सेक्टर-के वन के दुर्गा पूजा पार्क में श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार डे ने बताया कि पंडाल में रोशनी की सजावट के लिए बाहर से कारीगर आए हैं। महाषष्ठी पर मां का बोधन, आमंत्रण और अधिवास से मां का आह्वान-पूजन शुरू हो जाएगा।पंडाल में आधुनिक भारत का नजारा नजर आएगा। लखनऊ मेट्रो, बुलेट ट्रेन, आधुनिक हथियार के साथ भारत के आगे झुकते दुश्मन देशों का नजारा कैंट में नजर आएगा। 

यहां भी सजा मां का दरबारः वृंदावन योजना के दुगार् पूजा पांडालों के अलावा, कैसरबाग के सोनकर समाज के पूजा पंडाल समिति, विद्यांत डिग्री कालेज, लाटुश रोड दुर्गा पूजा समिति, पानदरीबा दुर्गा पूजा समिति, रवीन्द्रपल्ली दुर्गा पूजा समिति, कृष्णानगर में सैसोबीर मंदिर परिसर, शशिषण बालिका विद्यालय, विक्ट्री इलेवन पूजा समिति कैंट,स्लीपर ग्राउंड आलमबाग, आनंद नगर जेल रोड दुर्गा पूजा समिति, अमीनाबाद दुर्गा पूजा समिति, नवजाग्रति समिति तेलीबाग, साऊथ वेस्ट सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, तालकटोरा सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति राजाजीपुरम, सर्वनगर चौक दुर्गा पूजा समिति, अग्रगामी पूजा समिति, कृष्णानगर सार्वजनिन दुगर पूजा समिति, मानव आदर्श सेवाग्राम दुर्गा पूजा कमेटी, सार्वजनिक दुगर पूजा समिति एल्डिको -दो, गीतांजलि दुर्गा पूजा समिति, मिलन संघो अलीगंज से-डी व नीलमथा समेत अन्य कई इलाकों में दुर्गा पूजा पंडालों को कारीगर अंतिम रूप दे रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.