Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता बुक्कल ने बदला बजरंगबली का धर्म, सलमान-रहमान की तरह बताया मुसलमान

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 10:59 AM (IST)

    रामभक्त हनुमान की जाति को लेकर बयानबाजी कुछ और आगे बढ़ गई है। इस बार धर्म भी बदला गया। सपा से भाजपा में आए एमएलसी बुक्कल नवाब ने बजरंग बली को मुसलमान बता दिया है।

    भाजपा नेता बुक्कल ने बदला बजरंगबली का धर्म, सलमान-रहमान की तरह बताया मुसलमान

    जेएनएन, लखनऊ। पवनपुत्र, केसरीनंदन, महावीर, अंजनीपुत्र, बजरंग बली आदि नामों से जाने जाने वाले रामभक्त हनुमान की जाति को लेकर बयानबाजी कुछ और आगे बढ़ गई है। इस बार उनका धर्म भी बदला गया है। अब सपा से भाजपा में आए एमएलसी बुक्कल नवाब ने बजरंग बली को मुसलमान बता दिया है। हालांकि हनुमान जी का अस्तित्व जिस त्रेता युग में था, उस समय इस्लाम का नामोनिशान नहीं था। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कथित तौर पर बजरंगबली को दलित जाति का बताने को लेकर सियासी हलचल मची थी। अब बुक्कल नवाब का बयान चर्चा में है। इस बाबत उनके तर्क भी हैं। जैसे रहमान, सुलतान, सलमान, जीशान और इमरान मुसलमानों के नाम हैं। उसी तरह हनुमान नाम मुसलमान का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितने मुंह उतनी जाति

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की चुनावी सभा में भक्त हनुमान को दलित बताया था। योगी के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। इसके बाद से हनुमान जी की जाति बताने की होड़ भाजपा से जुड़े लोगों में लग गई। केंद्रीय मंत्री सत्यपाल चौधरी ने हनुमानजी आर्य बताया था। यूपी अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष नन्द किशोर ने हनुमान को जनजातीय समाज का बताया था। अब बुक्कल नवाब ने उनका धर्म बदलकर मुसलमान करार दिया है। 

    नेताओं द्वारा बताए हनुमानजी की जाति-धर्म

    • दलित----यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
    • आर्य---- केंद्रीय मंत्री सत्यपाल चौधरी
    • जनजाति---आयोग अध्यक्ष नंद किशोर
    • जाट------यूपी मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण 
    • मुसलमान-----एमएलसी बुक्कल नवाब

    बुक्कल नवाब के तर्क

    एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि बजरंगबली मुसलमान इसलिए थे कि मुसलमानों में रहमान, फुरखान, जीशान, अरमान, रेहान, जितने भी नाम रखे जाते हैं। अतः वह बजरंगबली को मुसलमान मानते हैं। बोले, बजरंग बली की हमारे परिवार और पूर्वजों पर बहुत कृपा रही है। पूर्वजों ने उनके मंदिर भी बनवाए हैं। बजरंग बली से हम लोगों का खास नाता है। इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि मेरा मानना है कि भगवान सभी धर्मों के हैं और उनको एक सांचे में बांधकर नहीं रखा जा सकता। ध्यान रहे कि बुक्कल नवाब समाजवादी पार्टी की ओर से विधान परिषद पहुंचे थे लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर भाजपा का झंडा थाम लिया। इसके बाद भाजपा ने बुक्कल को एलएलसी बनाया। 

    भाजपा नेता बुक्कल की निंदा

    हनुमानजी पर आपत्तिजनक बयान पर धर्मगुरुओं ने भाजपा नेता बुक्कल नवाब की निंदा की। भाजपा के एमएलसी नवाब बुक्कल ने हनुमानजी को मुसलमान करार दिया है। नवाब बुक्कल के इस बयान पर फतवा ऑनलाइन के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी ने कहा कि कोई बात कहने से पहले उस बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। बिना किसी बुनियाद के किसी के मजहब या अकीदे पर मनगढ़ंत राय देना गलत और आपसी भाईचारे व देश के खिलाफ है। 

      

    comedy show banner
    comedy show banner