Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रदेश को फार्मा हब बनने को तैयारी में राज्य सरकार, चार दिग्गज कंपनियों ने दिखाई निवेश में रुचि

    By Rajeev Dixit Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 05:00 AM (IST)

    योगी सरकार ने बीती 18 जनवरी को हैदराबाद में फार्मा कॉन्क्लेव का आयोजन किया था और इसके माध्यम से उप्र में ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने व सरकार की फार्मा पॉलिसी के साथ ही दी जा रहीं सहूलियतों के बारे में प्रचार किया गया। इसी के चलते राज्य में फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियां बड़े स्तर पर निवेश के लिए उत्सुक हैं।

    Hero Image
    प्रदेश को फार्मा हब बनने की तैयारी में है यूपी सरकार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियां प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश के लिए उत्सुक हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना की चार दिग्गज फार्मा कंपनियों ने प्रदेश में करोड़ों रुपये के निवेश की तैयारी की है।

    ये कंपनियां ड्रग व मेडिकल पार्कों के विकास के साथ उत्तर प्रदेश को फार्मा सेक्टर का हब बनाने के रोडमैप पर भी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    योगी सरकार प्रदेश को ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग का बनाना चाहती है हब

    बीती 18 जनवरी को योगी सरकार ने हैदराबाद में फार्मा कॉन्क्लेव का आयोजन किया था। इसके माध्यम से उप्र में ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और सरकार की फार्मा पॉलिसी के साथ ही दी जा रहीं सहूलियतों के बारे में प्रचार किया गया। कॉन्क्लेव के जरिये योगी सरकार ने प्रदेश को ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग का हब बनाने की मंशा जाहिर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्क्लेव के दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने इच्छुक निवेशकों के साथ व्यक्तिगत बैठकें करके निवेश का मार्ग प्रशस्त किया था। इसके परिणामस्वरूप डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में मेडिकल डिवाइस पार्क के पास या नोएडा/ग्रेटर नोएडा में किसी उचित स्थान पर एक बायोटेक प्रयोगशाला और एक विनिर्माण इकाई स्थापित करने में भी रुचि दिखाई है।

    कंपनी को जमीन की है आवश्यकता 

    कंपनी ने ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क के भीतर निवेश के अवसर तलाशने में भी रुचि दिखाई है, जिसके लिए 150 एकड़ से अधिक भूमि की आवश्यकता है। विंस बायोप्रोडक्ट्स लिमिटेड (वीबीएल) ने 10-15 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश और लगभग 5-10 एकड़ भूमि की आवश्यकता के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क या आसपास के क्षेत्र में सर्पविष रोधी इंजेक्शन के विनिर्माण के लिए एक अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की है।

    वहीं, रॉकवेल इंडस्ट्रीज ने विशिष्ट सहायक इकाइयों को एकीकृत करने के इरादे के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क के भीतर एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने में अपनी रुचि व्यक्त की है। उसे संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 35-40 एकड़ भूमि की आवश्यकता है और कुल निवेश 400-500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।