Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पर दाग: दारोगा जी के लिए गोरखपुर से आया है नया स्टाफ, वाट्सएप की गंदीबात हुई वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 10:34 AM (IST)

    कानपुर पुल‍िस के एक दरोगा का नया कारनामा वायरल हो रहा है। वाट्सएप चैट पर हुई गंदीबात वायरल होने के बाद पुल‍िस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आयुक्त ने चकेरी के प्रभारी निरीक्षक को जांच के आदेश दिए है।

    Hero Image
    Kanpur News: कानपुर पुल‍िस की गंदी बाद हुई वायरल

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कमिश्नरेट पुलिस के दामन पर शनिवार को एक और दाग लगा। देर रात एक साथ कई वाट्सएप चैटिंग के स्क्रीन शाट्स प्रचलित हुए, जिसमें देह व्यापार को लेकर बातचीत हुई है। इसमें एक दारोगा जी के भी जिक्र है, जिसमें संचालिका दावा कर रही है कि उसने दारोगा जी के लिए गोरखपुर से लड़कियां मंगवाई हैं। इस प्रचलित चैटिंग का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण प्रचलित चैटिंग की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार की रात एक के बाद एक कई वाट्सएप शाट्स विभिन्न ग्रुपों पर प्रचलित हुए। इसमें कोई गौरव नाम का व्यक्ति किसी प्रीति नाम की महिला से बातचीत कर रहा है। प्रीति से वह अपने घर पर लड़कियां भेजने का अनुरोध करता है। इस पर लड़कियों के रेट तय होते हैं। कुछ लड़कियों के फोटो भी भेजे गए हैं। इस बातचीत के दौरान लड़का बताता है कि पिछली बार वाली लड़की नखरे बता रही थी और कह रही थी कि पुलिस का डर है। इस पर लड़की ने लिखा कि तुम्हें तो पता है कि चौकी बंधी है। उसने एसओ प्रमोद भइया का नाम भी लिखा है। इन्हें सनिगवां चौकी का बताया गया है।

    बताया कि उनका रोज आना जाना है। गौरतलब है कि सनिगवां के चौकी प्रभारी का नाम भी प्रमोद कुमार है। एक स्थान पर यह भी लिखा है कि उसने दारोगा जी के लिए गोरखपुर से नया स्टाफ यानी लड़कियां मंगवाई हैं। लड़के से बताया है कि इस बार लड़की जेके वाले फ्लैट में नहीं बल्कि डिफेंस में भेजी जाए।

    एक रात का बताया नौ हजार रुपया बातचीत के दौरान सामने आया है कि देहव्यापार का यह रैकेट चकेरी क्षेत्र में सक्रिय है। इसमें एक लड़की की एक दिन की कीमत नौ हजार रुपये बताई गई है।

    लड़की बोली मैं नहीं जानती

    प्रचलित चैटिंग में सामने आ रहे मोबाइल नंबर पर जब दैनिक जागरण संवाददाता से बात की तो उधर से एक लड़की ने बात की। लड़की ने किसी भी प्रकार की चैटिंग से इन्कार कर दिया। उसने बताया कि उसे फंसाने की कोशिश हो रही है।

    दारोगा ने नहीं उठाया फोन

    इस मामले में चौकी प्रभारी सनिगवां प्रमोद कुमार से बात हुई तो उन्हाेंने चैटिंग की बातचीत को झूठा करार दिया। उन्होंने बताया कि वह ऐसे किसी रैकेट से जुड़े नहीं है। जांच हो रही है।

    मामला संज्ञान में आया है। मेरे द्वारा इस प्रकरण चकेरी के थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    बीपी जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त

    comedy show banner
    comedy show banner