Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: बीटेक, बीसीए में खाली सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग दो को, इंजीनियरिंग संकाय ने जारी किया नोटिफिकेशन

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Nov 2021 03:55 PM (IST)

    लखनऊ व‍िवि में बीटेक में 420 एमसीए 30 बीफार्मा 100 और बीटेक द्वितीय वर्ष लेट्रल एंटी कोर्स में 36 सीटें हैं। इसके अलावा 10 फीसद सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ विश्वविद्यालय में सीधे दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन का आखिरी मौका 22 को।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में संचालित बीटेक, एमसीए, बीफार्मा प्रथम वर्ष और बीटेक तृतीय सेमेस्टर (लेट्रल एंटी) कोर्स में खाली सीटों पर सीधे दाखिले के लिए सोमवार को आवेदन का आखिरी मौका है। अब तक करीब 105 अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर चुके हैं। प्रवेश के लिए स्पॉट काउंसलिंग दो दिसंबर को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ व‍िवि में बीटेक में 420, एमसीए 30, बीफार्मा 100 और बीटेक द्वितीय वर्ष लेट्रल एंटी कोर्स में 36 सीटें हैं। इसके अलावा 10 फीसद सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की हैं। इन सीटों पर दाखिले डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की काउंसलिंग चल रही है। इंजीनियरिंग फैकल्टी के कोआर्डिनेटर एवं प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. आरएस गुप्ता ने बताया कि खाली सीटों के लिए बीटेक में 80, एमसीए 15 और लेट्रल इंट्री कोर्स में 10 आवेदन आए हैं। अंतिम मौका 22 नवंबर है। एकेटीयू की काउंसलिंग 30 नवंबर तक चलेगी। उसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की इन कोर्सों में जो सीटें बचेंगी उनमें रैंक जारी कर दो दिसंबर को स्पॉट काउंसलिंग से सीधे प्रवेश दिया जाएगा। रैंक वाले अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे नए कैंपस स्थित इंजीनियरिंग फैकल्टी में पहुंचना होगा। गौरतलब है कि अभी तक 26 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग प्रस्तावित थी।

    बीटेक, एमसीए की कक्षाएं आज से : लवि के इंजीनियरिंग संकाय में बीटेक व एमसीए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। अभी तक बीटेक में 265, एमसीए में 18 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए कक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी। दोपहर दो बजे नए छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम भी होगा।