Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफर आसान करेंगी चंडीगढ़ और मुंबई की स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने किए खास इंतजाम Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 08:22 AM (IST)

    भीषण गर्मी में ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने खास इंतेजाम किए हैं। टिकट न मिलने से परेशान सैकड़ों यात्रियों को मिलेगी राहत।

    सफर आसान करेंगी चंडीगढ़ और मुंबई की स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने किए खास इंतजाम Lucknow News

    लखनऊ, जेएनएन। गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में सीटों की मारामारी चरम पर है। ऐसे में रेलवे चंडीगढ़ और मुंबई सहित कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिससे यात्रियों को सीटें मिल सकें।  

    एसी व स्लीपर बोगियों वाली ट्रेन 05101 छपरा-दिल्ली स्पेशल 23 व 30 जून को शाम चार बजे छपरा से चलकर लखनऊ होते हुए दोपहर 12:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन 05102 स्पेशल 24 जून व 1 जुलाई को दिल्ली से दोपहर 2 बजे चलकर लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10:55 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04924 स्पेशल 20 एवं 27 जून को चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलकर लखनऊ होते हुए शाम 5:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि, ट्रेन संख्या 04923 स्पेशल 21 एवं 28 जून को गोरखपुर से रात 10:10 बजे चलकर देर रात लखनऊ होती हुई दूसरे दिन दोपहर 2:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02009 स्पेशल 21, 28 जून व पांच जुलाई को सुबह 5:10 बजे मुंबई से चलकर लखनऊ होती हुई दोपहर 12:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। टे्रन संख्या 09013 स्पेशल मुंबई से 20 एवं 27 जून को शाम 7:35 बजे चलकर अगले दिन-रात 8:40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। जबकि, 09014 स्पेशल लखनऊ जंक्शन से 21 एवं 28 जून को रात 10:35 बजे चलकर अगले दिन रात 11 बजे मुंबई पहुंचेगी। 

    कई ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां

    रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 19 जून को गोरखपुर से, जबकि 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 21 जून को सिकंदराबाद से, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में 19 जून को छपरा से, जबकि 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 19 जून को मथुरा से, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 19 जून को गोरखपुर से और 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 21 जून को बांद्रा से स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। 

    बरौनी मेल और श्रमजीवी एक्सप्रेस का एसी फेल

    भीषण गर्मी के बीच बरौनी मेल और श्रमजीवी एक्सप्रेस के यात्री एसी न चलने के कारण परेशान रहे। यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। तब जाकर बरौनी मेल का एसी लखनऊ में ठीक हो सका। 

    सोमवार को ट्रेन संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल का एसी सुबह गोरखपुर पहुंचने तक फेल हो गया। इससे एसी थर्ड बोगी के यात्री बेहाल हो गए। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ तक आ गई लेकिन एसी की गड़बड़ी दूर न हो सकी। इसके बाद लखनऊ में एसी ठीक किया जा सका। इसी तरह ट्रेन संख्या 14220 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार बोगी सी-1 का एसी फेल हो गया और लखनऊ से वाराणसी जा रही ट्रेन जगेशरगंज में काफी देर तक खड़ी रही।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner