Special Trains: आनंद विहार से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगा शिड्यूल
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आनंद विहार से जोगबनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन लखनऊ होते हुए जाएगी जिससे स्लीपर और जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन 23 मई से 11 जुलाई तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन (Special Trains) का ठहराव कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में सीटों की मारामारी को देखते हुए रेलवे आनंद विहार से लखनऊ होकर जोगबनी तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के संचालन से स्लीपर और जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
गर्मी में कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है। रेलवे 23 मई से 11 जुलाई तक ट्रेन 04074 स्पेशल का संचालन करेगा।
यह ट्रेन 23 मई से प्रत्येक शुक्रवार रात 11.55 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह लखनऊ होते हुए सुलतानपुर के रास्ते रविवार सुबह 7.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04073 स्पेशल 25 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को सुबह 9.30 बजे जोगबनी से चलकर सोमवार सुबह छह बजे लखनऊ होते हुए शाम चार बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव,लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी,वाराणसी, औरिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी,बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने ट्रेन में रेल आरक्षण की बुकिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।