Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood Relief Trains: रेलवे ने जम्मूतवी से यूपी के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन,  लगभग 1500 यात्रियों को लखनऊ भेजा

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी से लखनऊ होते हुए वाराणसी के लिए विशेष ट्रेन चलाई जिसमें लगभग 1500 यात्री थे। रेलवे ने नई दिल्ली के लिए भी एक और विशेष ट्रेन चलाई। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द भी हुईं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की।

    By Dharmesh Awasthi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:09 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे ने जम्मूतवी से लखनऊ होकर वाराणसी के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश व बाढ़ के भयावह हालात को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दिया है। जम्मूतवी से लखनऊ होकर वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें करीब 1500 से अधिक यात्री सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही जम्मूतवी से नई दिल्ली के लिए भी विशेष ट्रेन चली है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा करने व रेल सेवा को बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गुरुवार को फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाईं गई।

    पहली विशेष ट्रेन संख्या 02238 में लगभग 1,400 से 1,500 यात्रियों को लेकर दोपहर 15:45 बजे जम्मू से वाराणसी के लिए रवाना हुई। इसके बाद नई दिल्ली के लिए दूसरी विशेष गाड़ी संख्या 04680 की व्यवस्था की गई, जो शाम 17.40 बजे रवाना हुई, जिसमें लगभग 1,500 से ज्यादा यात्री सवार हुए।

    यात्रियों ने विपरीत परिस्थिति में की गई त्वरित और कुशल व्यवस्थाओं के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की। भारी बारिश के कारण ट्रेन सेवाओं में बड़ा व्यवधान आया, जिससे जम्मू क्षेत्र में सैकड़ों यात्री फंस गए थे।

    मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया, रेल प्रशासन द्वारा बाढ़ से फंसे यात्रियों के लिए गाड़ियों के संचालन के साथ-साथ जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर उनके खाने पीने की व्यवस्था कराई गई। स्थानीय लोगों की सहायता से कई जगह लंगर लगवाए गए व रहने की समुचित व्यवस्था करवाई गई।

    कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस आज निरस्त

    जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनें लगातार प्रभावित हो रही हैं। लखनऊ से रवाना होकर यह ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त हो रही हैं। कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त होगी।

    वहीं बुधवार को कोलकाता से रवाना हुई कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस गुरुवार को लखनऊ से रवाना हुई तो शुक्रवार को इसे सहारनपुर में निरस्त कर दिया गया। बुधवार को लखनऊ से रवाना हुई कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस लुधियाना में निरस्त हुई। गुरुवार को वाराणसी जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस भी निरस्त रही।

    बुधवार को रवाना हुई यह ट्रेन गुरुवार सुबह अंबाला में निरस्त हो गई। इस कारण गुरुवार को जम्मूतवी स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना टिकट निरस्त कराना पड़ा। शुक्रवार को यह ट्रेन लखनऊ से रवाना होने के बाद अंबाला में रद्द होगी। कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त हो गई। यह ट्रेन शुक्रवार को नहीं आएगी।