Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बेसिक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए रखे जाएंगे विशेष शिक्षक, 5352 पदों पर होगी नियुक्ति

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:41 PM (IST)

    लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों में अब विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए स्थायी विशेष शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 5352 पदों पर इन शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में संविदा पर 2200 शिक्षक यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

    Hero Image
    बेसिक स्कूलों को मिलेंगे 5352 विशेष शिक्षक। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए स्थायी विशेष शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्रदेश में 5352 पदों पर विशेष शिक्षकों  को आवश्यकता अनुसार रखा जाएगा। वर्तमान में संविदा पर 2200 शिक्षकों पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सात मार्च 2025 को रजनीश कुमार पांडेय व अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य मामले में दिए गए आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है।

    आदेश के अनुसार हर राज्य को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्वीकृत पदों की अधिसूचना जारी करनी होगी और नियुक्ति केवल योग्य व प्रशिक्षित शिक्षकों की ही की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन शनिवार को मंजूरी दे दी गई।

    अब आवश्यकता के अनुसार विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी। विशेष श्रेणी के बच्चों में सीखने, बोलने, व्यवहार से संबंधित समस्या रहती है। इन्हें पढ़ाने के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त विशेष शिक्षक होते हैं।

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में दो सितंबर को कैबिनेट की बैठक में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 47 विशेष शिक्षकों को रखने का निर्णय किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner