Polytechnic Entrance Exam 2020 : हाई ट्रेम्प्रेचर वाले अभ्यर्थियों की अलग होगी बैठने की व्यवस्था, जानिए क्या है शेड्यूल
Polytechnic Entrance Exam कोविड-19 संदिग्ध और हाई ट्रेम्प्रेचर वाले अभ्यर्थियों की अलग होगी बैठने की व्यवस्था। सूबे में करीब 950 केंद्रों पर पौने चार ...और पढ़ें

लखनऊ, जेएनएन। Polytechnic Entrance Exam 2020 : 12 और 15 सितंबर को आयोजित होने वाली पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी। कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध और हाई ट्रेम्प्रेचर वाले अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग हाल में की गई है। सूबे के करीब 950 केंद्रों पर पौने चार लाख विद्यार्थी परीक्षा के देंगे।
संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों से मास्क लगाने और सैनिटाइजर की छोटी बॉटल साथ में लेकर आने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही केंद्रों पर भी सैनिटाइजर, मास्क, डिटॉल रखा जाएगा। जो भी अभ्यर्थी मास्क लगाकर नहीं आएंगे उन्हें मास्क भी दिया जाएगा। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। थर्मल स्कैनर से ट्रेम्प्रेचर की जांच परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
घर बैठे अभ्यर्थी डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अभ्यर्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in से प्रवेश पत्र डाउन लोड करने शुरू कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने कोड के साथ प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं। प्रदेश में 142 राजकीय, 18 सहायता प्राप्त समेत 633 निजी पॉलीटेक्निक में करीब पौने दो लाख सीटों पर प्रवेश होगा।
परीक्षा का शेड्यूल
इंजीनियरिंग और फार्मेसी की ऑफलाइन परीक्षा 12 सितंबर-इंजीनियरिंग ए ग्रुप - सुबह 9 से 12 फार्मेसी ई ग्रुप - दोपहर 2:30 से 5:30 अन्य ग्रुप और लेटरल एंट्री की ऑनलाइन परीक्षा 15 सितंबर-अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई)- सुबह 9 से 12 लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) - दोपहर 2:30 से 5:30।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।