लखनऊ समेत 10 जिलों में होंगे NDPS एक्ट के विशेष कोर्ट, ड्रग तस्करी के क्षेत्रीय सम्मेलन में बोले CM योगी
केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश पूरा सहयोग देने में तत्पर है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन से जुड़े यो ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराने के लिए लखनऊ समेत 10 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायालय स्थापित कराए जाएंगे। जिन जिलों में ऐसे मामले अधिक हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर विशेष न्यायालय खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘नशा मुक्त भारत’ का संकल्प साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को ड्रग तस्करी व राष्ट्रीय सुरक्षा विषयक क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है।
75 जिलों में किया गया समिति का गठन
केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश पूरा सहयोग देने में तत्पर है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन से जुड़े योगी ने कहा कि यूपी में नार्को समन्वय केंद्र (एनकार्ड) की राज्य स्तरीय समिति तथा सभी 75 जिलों में समिति का गठन किया जा चुका है। प्रदेश में एनकार्ड की राज्य स्तरीय समिति की अब तक चार बैठकें हुई हैं।
प्रथम बैठक में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के गठन का निर्णय किया गया था। अन्य बैठकों में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं। वर्ष 2023 में अब तक एनकार्ड की जिला स्तरीय समिति की 153 बैठकें हुई हैं।
एनडीपीएस अधिनियम के सर्वाधिक लंबित मुकदमों वाले 10 जिलों में विशेष न्यायालय के गठन की प्रक्रिया चल रही है। इनमें लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद व रामपुर समेत 10 जिलों में विशेष न्यायालय स्थापित कराए जाएंगे। वर्ष 2020 से जून, 2023 तक मादक पदार्थों की तस्करी के कुल 35,775 मुकदमे दर्ज कर 39,344 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और दो लाख किलोग्राम से अधिक मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।
108 आरोपितों को किया गया गिरफ्तार
एएनटीएफ ने अब तक 40 मुकदमे दर्ज कर 108 आरोपितों को गिरफ्तार किया और 6,569 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी की। इसी प्रकार एसटीएफ ने वर्ष 2021 से जून, 2023 के मध्य 460 तस्करों की गिरफ्तारी कर 44,455 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थाों की बरामदगी की।
यूपी में वर्ष 2022 व वर्ष 2023 में अब तक कुल 1.08 लाख से अधिक मुकदमों में कुल 4,631 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 4146.75 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।