Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET-2022: अब पेपर में सेंधमारी नहीं कर पाएंगे साल्वर गैंग, प्रश्नपत्र में नहीं होगा सीरीज नंबर

    By Vivek RaoEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 11:27 PM (IST)

    PET 2022 Exam उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2022 Exam) में आयोग ने इस बार बगैर सीरीज के प्रश्नपत्र तैयार किया है। इसमें अब साल्वर गैंग प्रश्नपत्र में सेंधमारी नहीं कर पाएंगे।

    Hero Image
    PET 2022 Exam: उत्तर पुस्तिका की कोडिंग के बाद पता चलेगा कि किस सीरीज की कापी है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2022 Exam) में अब साल्वर गैंग प्रश्नपत्र में सेंधमारी नहीं कर पाएंगे। प्रश्नपत्र की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए आयोग ने इस बार बगैर सीरीज के प्रश्नपत्र तैयार किया है। इसमें अभ्यर्थियों को पता नहीं चल पाएगा कि वह किस सीरीज के प्रश्नपत्र को हल कर रहे हैं। मूल्यांकन के समय उनकी उत्तर पुस्तिका की कोडिंग के बाद पता चलेगा कि किस सीरीज की कापी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 लाख ज्‍यादा आवेदन

    PET 2022 15 और 16 अक्टूबर को हो रही है। इस बार परीक्षा में 37 लाख 58 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रदेश में 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प नहीं दिया था।

    लड़कियों को भी परीक्षा केंद्र में छूट नहीं

    आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इस बार केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जनपद में बनाया गया है। शेष अभ्यर्थी अपने गृह जनपद से अलग दूसरे जगह परीक्षा देंगे। लड़कियों को भी परीक्षा केंद्र को लेकर छूट नहीं दी गई है।

    प्रश्‍नपत्र में क‍िए गए ये बदलाव

    परीक्षा में प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें किसी भी प्रश्नपत्र पुस्तिका पर सीरीज नंबर नहीं होगा। सभी की कोडिंग की गई है। इससे उत्तर पुस्तिका की जांच से पहले किसी को भी पता नहीं चलेगा कि कौन सी कापी किस प्रश्नपत्र की सीरीज की है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपनी उत्तर पुस्तिका पर प्रश्न पुस्तिका का कोड सही तरीके से भरने के लिए कहा है। जिससे सही मूल्यांकन हो सके। अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र अपने साथ ले जाने की छूट रहेगी।