'अखिलेश यादव को Z+ के साथ मिले NSG सुरक्षा', सपा ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी
समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने गृह मंत्रालय से मामले पर ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। अखिलेश यादव को मिली जान से मारने की धमकियों और भाजपा नेता की ओर से दी गई धमकी का जिक्र करते हुए पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने गृह मंत्रालय से इस मामले पर ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
लिखा कि माननीय जी को पूर्व में जेड + सुरक्षा के साथ साथ एनएसजी कवर सुरक्षा प्राप्त थी जिसमें पूर्व में एनएसजी कवर हटा दिया गया था। समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
अखिलेश यादव को मिली जान से मारने की धमकियां
आगे लिखा कि अखिलेश यादव जी को देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों में जाना पड़ता है। एक व्यक्ति ने न्यूज चैनल पर कैमरे के सामने खुलेआम अखिलेश यादव जी को मारने की धमकी दी थी। एक भाजपा के नेता ने भी अखिलेश यादव जी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन व्यक्तियों पर किसी भी तरह की कोई भी दण्डात्मक कार्यवाही नही की गई है, जो कि बेहद निन्दनीय एवं चिन्ता का विषय है। पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने गृह मंत्रालय से निवेदन किया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की जेड सुरक्षा के साथ-साथ पूर्व की भांति एनएसजी कवर की सुरक्षा प्रदान की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।