सपा विधानमंडल दल की बैठक आज, अखिलेश यादव की मौजूदगी में तय होगी रणनीति
लखनऊ में आज सपा विधानमंडल दल की बैठक होगी। अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले गुरुवार को अपनी रणनीति तय करने के लिए समाजवादी पार्टी बैठक करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में रणनीति तय की जाएगी।
सत्र में सपा की ओर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी है। इसके साथ ही कोडीन युक्त कफ सीरप प्रकरण, धान खरीद, खाद वितरण सहित अन्य म़ुद्दों पर भी सरकार को घेरा जाएगा।
सपा के विधानमंडल दल की बैठक पार्टी मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से होगी। पार्टी मुखिया द्वारा विधायकों को रणनीति समझाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सपा की ओर से एसआइआर की प्रक्रिया में बूथ लेवल अधिकारियों की मृत्यु, वैध मतदाताओं के नाम काटने काटने सहित अन्य अनियमितताओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
सपा प्रमुख सहित पूरी पार्टी इस मुद्दे पर हर रोज निर्वाचन आयोग से लेकर भाजपा सरकार तक पर सवाल उठा रही है। दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा कोडीन युक्त कफ सीरप की बिक्री का है।
इस पर भी सपा प्रमुख हर रोज प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं, मामले में भाजपा नेताओं के शामिल हाेने और आरोपितों पर बुलडोजर की कार्रवाई न होने की बात कह रहे हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में खाद के संकट और धान की खरीद न होने सहित किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों, प्रयागराज में प्रतियोगी विद्यार्थियों के आंदोलन सहित अन्य मामलों को भी उठाये जाने की तैयारी कदी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।