सपा सांसद का आरोप-संभल के प्रति द्वेष भावना रखती है भाजपा, धर्मांतरण का फैलाया जा रहा है झूठ
सपा सांसद जावेद अली खान ने कहा कि संभल में धर्मांतरण व पलायन की गलत थ्योरी स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण हो सके। उन्होंने संभल की जनसंख्या के आंकड़े भी पेश किए जिसके अनुसार मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई है क्योंकि बेहतर शिक्षा की चाहत में मुस्लिम परिवार संभल शहर में आए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। सपा के राज्य सभा सदस्य जावेद अली खान ने कहा कि संभल में धर्मांतरण व भय से पलायन की थ्योरी स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का अभियान जोर शोर से चलाया जा सके। हर चुनाव में भाजपा की हार का अंतर बढ़ने से सरकार संभल के प्रति द्वेष भावना रखती है।
उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर संभल के वर्ष 1951 व 2011 की जनगणना के आंकड़े भी दिए। 1951 की जनगणना के अनुसार संभल नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 61,568 थी, जिसमें मुस्लिमों की संख्या लगभग 71 प्रतिशत व हिंदुओं की संख्या लगभग 29 प्रतिशत बताई है।
वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों का जिक्र करते हुए लिखा कि संभल नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 2,20,813 थी, जिसमें मुस्लिमों की संख्या लगभग 78 प्रतिशत तथा हिंदुओं की संख्या लगभग 22 प्रतिशत थी।
यह भी पढ़ें- Sambhal Violence Report: संभल हिंसा रिपोर्ट पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कह दी ये बड़ी बात
1951 से 2011 तक मुस्लिम आबादी में सात प्रतिशत की वृद्धि दिखाई देती है जिसका मुख्य कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार और बेहतर शिक्षा की चाहत में मुस्लिम परिवार संभल शहर में आए हैं। इसके अलावा 1986 में नगरपालिका क्षेत्र का परिसीमन हुआ जिसमें आसपास के कुछ गांवों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल कर लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।