Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election: लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी राजू गांधी ने किया जनसंपर्क, बोले-पार्षद बनकर काम किया अब विधायक बनने का आशीर्वाद दें

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 12:43 PM (IST)

    UP Election 2022 लखनऊ की कैंट विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजू गांधी अपने समर्थकों के साथ खूब जनसंपर्क कर रहे हैं। राजू गांधी ने क्षेत्र की जनता से निवेदन किया कि पार्षद बनकर काम किया है अब विधायक बनने का आशीर्वाद दीजिए।

    Hero Image
    लखनऊ कैंट से राजू गांधी को प्रत्याशी घोषित कर सपा ने चौंकाया है

    लखनऊ, [निशांत यादव]। पूर्व पार्षद सुरेंद्र गांधी उर्फ राजू गांधी के मोतीनगर स्थित निवास पर इन दिनों काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है। सुबह 10 बजे तैयार होकर राजू गांधी घर से बाहर निकलते ही हैं कि फूल मालाओं से उनको लादकर समर्थक नारेबाजी करते हुए चुनाव प्रचार पर निकल पड़ते हैं। आनंदनगर में राजू गांधी सरला वर्मा के हाथ जोड़कर कहते हैं कि पार्षद बनकर काम किया है। अब विधायक बनने का आशीर्वाद भी दे दो। फतेह अली का तालाब कालोनी में रेलवे कर्मचारियों को कहते हैं कि ध्यान रखिएगा। सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ आपको भी मिलेगा। राजू गांधी यहां से निकलकर आलमबाग के नटखेड़ा रोड आ जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमबाग में सुरेश अग्रवाल की दुकान पर पहुंचते ही राजू गांधी कहते हैं कि मैं भी एक व्यापारी हूं। सरकार बनेगी तो व्यापार की उन्नति होगी। सुरेश अग्रवाल से मिठाई खाकर राजू गांधी जैसे ही प्रताप नारायण गुप्ता की दुकान में पहुंचते हैं। यहां प्रताप नारायण गुप्ता कह देते हैं कि जो व्यापारी हित की बात करेगा। वोट हम उसको ही देंगे। इस बीच पार्टी के एक कार्यकर्ता की आवाज पीछे से आती है कि गुप्ताजी पार्टी की होडिंग लगाने का स्थान हमको दे देते हैं।

    ड्राइ क्ललीनिंग की दुकान पर सचिन चड्ढा को पार्टी का संकल्प पत्र देते हुए राजू गांधी ने खुद को एक पंजाबी का हवाला देते हुए मदद करने की अपील की। कुछ इसी भाव में पास ही में महिला मीरा कपूर के पैर छूकर राजू गांधी ने जीत का आशीर्वाद मांगा। माधव अपार्टमेंट में मिले हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस जगह को आपने ही कभी बनवाया था। राजू गांधी यहां से निकलकर सिंगार नगर पहुंचते हैं। शिक्षक ओम वर्मा को पुरानी पेंशन लागू करने की बात कहकर वोट देने की अपील राजू गांधी करते हैं।

    क्यों चुने आपको

    • 100 बेड के चंदरनगर अस्पताल को 300 बेड का करवाएंगे। इस अस्पताल में और सेवाएं भी शुरू करायी जाएंगी।
    • आलमनगर बस अड्डे को पूरी क्षमता से जनता को सौंपा जाएगा। इससे यात्रियों को और सुविधाएं मिलेंगी।
    • जलापूर्ति की व्यवस्था बेहतर करने के साथ सामुदायिक केंद्रों व महिला डिग्री कालेज की स्थापना होगी।
    • सपा सरकार की नीतियों का लाभ विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को उपलब्ध कराएंगे।
    • व्यापारी वर्ग की समस्याओं का निराकरण होगा। स्थानीय स्तर पर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।