भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत की यात्रा, जान लें किराए से लेकर पूरा रूट प्लान
आईआरसीटीसी अगले महीने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा कराएगा। 12 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग तिरूपति बालाजी मंदिर मीनाक्षी मंदिर मदुरै रामेश्वरम और कन्याकुमारी के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा 7 से 18 जून तक होगी। लखनऊ कानपुर समेत कई स्टेशनों से यात्री इसमें सवार हो सकते हैं। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकती है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) अगले माह श्रद्धालुओं को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा कराएगा। निगम ने 12 दिनों की इस धार्मिक यात्रा का पैकेज लॉन्च कर दिया है।
इस यात्रा में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरूपति बालाजी मंदिर (तिरूपति), मीनाक्षी मंदिर मदुरै, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के दर्शन सहित कुल पांच धार्मिक स्थानों के दर्शन होंगे। यह यात्रा सात से 18 जून तक होगी। इस ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) और ललितपुर स्टेशनों से होगी। इस यात्रा की बुकिंग गोमतीनगर स्थित आइआरसीटीसी के कार्यालय या बेवसाइट www.irctctourism.com पर हो सकती है।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन में स्लीपर की नौ, एसी थर्ड की एक, एसी सेकेंड की एक, जनरेटर सह लगेज यान की दो और रसोई यान की एक बोगी होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिये आइआरसीटीसी के मैनेजर उपलब्ध रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।