Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ सपा नेताओं के शरीर में बस गई दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा, सुमन के बयान पर बोले बृजभूषण सिंह

    सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार किया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि लगता है कि कुछ समाजवादी पार्टी के नेताओं के शरीर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य की आत्मा बसी है। उन्होंने कहा कि ये बयान रामजीलाल सुमन को वापस लेना चाहिए नहीं तो समाजवादी पार्टी परिणाम भुगतेगी।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गोंडा। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार किया है। 

    बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि लगता है कि कुछ समाजवादी पार्टी के नेताओं के शरीर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य की आत्मा बसी है। इस बयान का क्या परिणाम होगा, इसकी चिंता सांगा के परिवार या राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद ने कहा कि जैसे शुक्राचार्य के बताए हुए रास्ते पर चलकर रावण का अंत हुआ था, वैसे ही होगा। उन्होंने कहा कि दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा कभी बांबे (मुंबई) में घुस जाती है तो कभी कहीं और। अच्छा भला चल रहा था कि सुमन साहब कई बार के सांसद हैं, उनमें घुस गई। यदि उन्हें बाबरनामा से मिला है कि बाबर को उन्होंने (राणा सांगा) ने आमंत्रित किया था तो वहीं ये भी देखना चाहिए था कि दौलत खां लोधी ने क्या किया था। 

    दौलत खान लोधी ने इब्राहिम लोधी के विरोध में किया था, वह पंजाब के गवर्नर थे। इतिहास में कई चीजें देखने को मिलती हैं, लेकिन जिस वक्तव्य से किसी भी समाज को तकलीफ पहुंचती हो, ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। 

    पूर्व सांसद ने कहा कि राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, सांभाजी, झांसी रानी लक्ष्मीबाई देशभक्ति थीं या नहीं, इसपर किसी नेता के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये बयान उनको (रामजीलाल सुमन) को वापस लेना चाहिए, नहीं तो समाजवादी पार्टी परिणाम भुगतेगी।

    यह भी पढ़ें: हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद… सपा सांसद ने राज्यसभा में दिया बयान, औरंगजेब पर छिड़ी बहस में आया उबाल