Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबर: लखनऊ मेट्रो में जल्द होंगी 450 भर्तियां, खाका तैयार

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 12 Oct 2017 09:34 AM (IST)

    इसे अक्टूबर के अंत तक फाइनल कर दिया जाएगा और आगामी एलएमआरसी की बोर्ड मीटिंग में पास कराया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अच्छी खबर: लखनऊ मेट्रो में जल्द होंगी 450 भर्तियां, खाका तैयार

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर के 23 किलोमीटर का रूट तैयार होने से पहले ही लखनऊ मेट्रो 450 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने अपने सभी विभागों से खाली पदों का ब्योरा जुटाकर खाका तैयार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे अक्टूबर के अंत तक फाइनल कर दिया जाएगा और आगामी एलएमआरसी की बोर्ड मीटिंग में पास कराया जाएगा। इसके बाद शासन की स्वीकृति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लखनऊ मेट्रो के सूत्रों की माने तो पहले फेस में 350 पदों पर भर्ती हो चुकी हैं। इनमें ट्रेन ऑपरेटर की संख्या ज्यादा थी। इस बार इनकी संख्या सीमित रहेगी। करीब बीस ट्रेनों को दो पालियों में चलाने के लिए 160 ट्रेन ऑपरेटर चाहिए।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में मृतक आश्रितों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

    इसके अलावा सैकड़ों पद अस्थायी रूप से सृजित होंगे। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ मेट्रो की रिक्तियों का विज्ञापन निकालने, परीक्षा, साक्षात्कार व मेडिकल व रिजल्ट निकालने में लखनऊ मेट्रो को कम से कम तीन से चार माह लगेंगे।

    यह भी पढ़ें: दो साइकिलें टकराने से भड़की बलिया में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी