Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: समाज कल्याण व‍िभाग में जारी है तबादलों का दौर, पांच अफसरों को क‍िया गया इधर से उधर

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:19 PM (IST)

    समाज कल्याण विभाग में फेरबदल जारी है। एक संयुक्त निदेशक और चार उप निदेशकों का तबादला किया गया है। सुनीता यादव को लखनऊ से मेरठ आनंद कुमार सिंह को आगरा से मुख्यालय श्रीनिवास द्विवेदी को मुख्यालय से कानपुर और महिमा मिश्रा को कानपुर से आगरा भेजा गया है। संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी को हापुड़ से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।

    Hero Image
    समाज कल्याण के पांच अफसरों के तबादले।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाज कल्याण विभाग में फेरबदल का सिलसिला जारी है। बुधवार को एक संयुक्त निदेशक और चार उप निदेशकाें का तबादला कर दिया गया। इससे पहले 22 जिला समाज कल्याण अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया था।

    स्थानांतरण आदेश के अनुसार उप निदेशक सुनीता यादव को छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से स्थानांतरित कर मेरठ भेजा गया है। उप निदेशक आनंद कुमार सिंह को आगरा से मुख्यालय, उप निदेशक श्रीनिवास द्विवेदी को मुख्यालय (प्रतीक्षारत) से कानपुर और उप निदेशक महिमा मिश्रा को कानपुर से आगरा स्थानांतरित किया गया है। वहीं संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी को राजकीय आइएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़ से मुख्यालय लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें